Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

साहित्य और क्रांति की भूमि है मधेपुरा: कुलपति

- Sponsored -

बबलू कुमार/मधेपुरा/साहित्य और क्रांति की भूमि है मधेपुरा।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संस्कार भारती एवं इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रांतितीर्थ कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए बीएन मंडल विवि के कुलपति डॉ. आर. के पी रमण ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में मधेपुरा के सेनानियों की भूमिका अहम है मधेपुरा के लाल चूल्हाय यादव ने अंग्रेजों के खिलाफ मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय पर झंडा फहरा दिया था जिसे अंग्रेजी पुलिस ने गिरफ्तार कर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई थी.

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता ने मधेपुरा के लोगों में भरा देशभक्ति के भाव :- डॉ. विनय चौधरी
स्वतंत्रता आंदोलन में मधेपुरा के सेनानियों की भूमिका विषय बोलते हुए विनय चौधरी ने कहा कि राजनीतिक सामाजिक और राष्ट्वादी सोच मधेपुरा के लोगों का शुरू से रहा है और आज युवा अगर अपने पूर्वज को याद कर रहे हैं तो ये बड़ी बात है.

नमक क़ानून का पुरजोर विरोध हुआ था मधेपुरा में :- डॉ. ललन प्रसाद अद्री
क्रांतितीर्थ संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्राचीन इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. अद्री ने कहा कि मधेपुरा पुराना जिला सहरसा का अंग है और यहाँ पहले से ही क्रांतिकारियों की भूमि रही है भूपेंद्र ना. मंडल, बीपी मंडल, शिवनन्दन मंडल, चूल्हाय ऋषिदेव, कृति नारायण मंडल सरिखे लोग आंदोलन में भाग लिए थे.
कार्यक्रम भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है.

इस बावत कार्यक्रम संयोजक राहुल कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा राम किशोर प्रसाद रमण, मधेपुरा नगर परिषद अध्यक्ष कविता कुमारी साहा तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मधेपुरा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संजीव कुमार ने भाग लेकर पुरस्कार वितरण किया.

मधेपुरा के सेनानियों को लोगों ने किया नमन :- राहुल यादव
कार्यक्रम संयोजक राहुल यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि मधेपुरा के क्रांतिकारी स्थानों जैसे नमक सत्याग्रह स्थल सुखासन को राष्ट्रीय पहचान मिल सके.

विज्ञापन

विज्ञापन

संस्कार भारती कला जगत की अग्रणी संस्था :- डॉ. सुधांशु शेखर

इस अवसर पर उपकुलसचिव डॉ. सुधांशु ने कहा कि कला और साहित्य की बड़ी संस्था है संस्कार भारती। यहाँ लोगों को संस्कार सिखाया जाता है और कैसे अपनी संस्कृति को बचाये ये भी सिखाया जाता है.
कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक अमित कुमार अंशू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सौरव यादव ने एवं अतिथियों का स्वागत सुधांशु कुमार एवं डॉ. अंकेश गोप ने किया.

बीएन मंडल विवि में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के तहत देशभक्ति गीत, कविता, चित्रकला, शार्ट वीडियो, समूह गीत, नृत्य के प्रतिभागी कार्यक्रम करके देशभक्ति का माहौल बना रहे हैं कार्यक्रम देर संध्या तक चलेगी जिसका परिणाम दूसरे दिन प्रकाशित किया जायेगा.

कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. विनय कुमार चौधरी, डा सुधांशु शेखर, डा कश्यप, डा हेमा कुमारी कश्यप, विभा कुमारी, आभा कुमारी, सज्जन कुमार रंजन, संतोष एवं दिलीप के नेतृत्व में निर्णायक कमिटी अलग -अलग विधा में निर्णायक की भूमिका में थे.

कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सह संयोजक सुधांशु कुमार, सौरव कुमार, डॉ. अंकेश गोप,गुलशन कुमार, मंदीप कुमार, कुणाल कृष्णा,पुरुषोत्तम कुमार, अरविन्द दास, डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा,अनंत प्रताप, सपना कुमारी, सुनीता कुमारी, बिपिन कुमार, बलराम कुमार आदि उपस्थिति रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.