• Others
  • चौसा के गोविंदा कुमार ने यूजीसी नेट में पाई सफलता

    चौसा, मधेपुरा/,कन्या मध्य विद्यालय चौसा के प्रखंड शिक्षक गोविंदा कुमार ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। चौसा प्रखंड के सहोरा टोला के रहने वाले गोविंदा ने चौसा के साथ-साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यूजीसी- नेट माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता समेत शोध कार्य


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/,कन्या मध्य विद्यालय चौसा के प्रखंड शिक्षक गोविंदा कुमार ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। चौसा प्रखंड के सहोरा टोला के रहने वाले गोविंदा ने चौसा के साथ-साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यूजीसी- नेट माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है।

    गोविंदा कुमार की प्रारंभिक शिक्षा महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा से हुई। उन्होंने स्थानीय जनता उच्च विद्यालय चौसा से मैट्रिक तथा बीभीआर काॅलेज चौसा से आईएसी तथा रसायन विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री टीएनबी कॉलेज भागलपुर से हासिल की। तत्पश्चात महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना, मध्यप्रदेश से शिक्षा में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। नेट क्वालीफाई करने पर गोविंदा कुमार को चहुंओर से बधाई मिल रहे हैं।

    साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन,सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने गोविंदा कुमार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। साथ ही कहा कि कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन कर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।बधाई देने वालों में बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ सुरेश प्रसाद साह,पूर्व प्राचार्य प्रो नवलकिशोर जायसवाल,प्रो उत्तम कुमार, प्रो मनोज कुमार यादव,समाजसेवी मनोज शर्मा,आशीष कुमार,शेफाली कुमारी,शिक्षक जवाहर चौधरी,कन्या मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय पासवान,गौतम कुमार गुप्त,सुबोध कुमार पासवान,राकेश जायसवाल,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज राणा,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे,श्रवण कुमार पासवान नीरज कुमार,नवल किशोर नवाब, सुभेश विद्यार्थी, मनोज कुमार पासवान, कृष्ण देव कुमार, निरंजन कुमार यादव,शानू जयसवाल, प्रमोद कुमार सूरज, अशोक कुमार, मनीष कुमार यादव,राजीव कुमार, अरुण कुमार यादव, अमित सूर्यवंशी, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार,शिक्षक माखनलाल चतुर्वेदी,त्रिपुरारी कुमार, अनमोल कुमार,पूर्व मुखिया अभिनंदन मंडल, कुंदन कुमार घोषईवाला, प्रमोद पासवान,भालचंद्र मंडल, नासिर आलम, मुकेश कुमार, चंद्र किशोर कुमार मंडल, प्रो सत्यप्रकाश कुमार, रूपश रंजन, कुंदन कुमार बंटी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together