• Others
  • निवर्तमान सीडीपीओ को दी गई भावभीनी विदाई,नये का किया स्वागत

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा कुमारखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह और स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर निवर्तमान सीडीपीओ अहमद रजा खां को भावभीनी विदाई दी गई। जबकि नये प्रभारी सीडीपीओ आशीष नंदन के द्वारा प्रभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया गया। सांख्यिकी सहायक कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    कुमारखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह और स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर निवर्तमान सीडीपीओ अहमद रजा खां को भावभीनी विदाई दी गई। जबकि नये प्रभारी सीडीपीओ आशीष नंदन के द्वारा प्रभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया गया। सांख्यिकी सहायक कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी एलएस , दर्जनों सेविकाओं, कार्यालय कर्मियों एवं गण्यमान्य लोगों ने निवर्तमान सीडीपीओ अहमद रजा खां एवं प्रभारी सीडीपीओ आशीष नंदन को बुके, पाग, शाॅल, चादर, डायरी कलम, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

    मौके पर अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान सीडीपीओ अहमद रजा खां ने कहा कि पदस्थापना एवं स्थानान्तरण की प्रक्रिया नौकरी में लगी रहती है। वैसे यहां पर जितना समय तक पदस्थापित रहे सबके सहयोग से कार्य को अमलीजामा पहनाने को प्राथमिकता दी और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए काम किया। उन्होंने कहा कि सबका प्यार और सम्मान काफी मिला जिसे वे सदैव संजोय कर रखेंगे। उन्होंने कहा आप लोग पेन पेपर में हमेशा मजबूत रहेंगे ताकि किसी भी जगह परेशानी ना हो। अधिक उत्साह से नवपदस्थापित स्थान पर कार्य करने की कोशिश करेंगे।

    मौके पर मौजूद सभी कार्यालय कर्मी और सेविका समेत गणमान्य लोगों ने नवपदस्थापित प्रभारी सीडीपीओ आशीष नंदन काा गर्मजोशी पाक और फूल माला पहनाकर स्वागत किया । नव पदस्थापित प्रभारी सीडीपीओ आशीष नंदन ने कहा कि निवर्तमान सीडीपीओ के द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाने का हरसंभव कोशिश करेंगे।

    मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अरूण कुमार सिंह, एलएस प्रियंका कुमारी, मिताली राज, विद्या भारती, कुमारी निशी , ज्योति कुमारी, मीना चंद, प्रतिभा कुमारी, डाटा ऑपरेटर रामाशीष कुमार, सेविकाएं बीबी नाजरीन, रूही प्रवीण, पूनम कुमारी, फरहत जहां, बीबी मंजीदा, मूलन कुमारी, किरण कुमारी, उषा कुमारी, कंचन कुमारी, चंद्रकला, निशा, राजीव कुमार बबलु, मुन्ना अजीम, बिट्टू कुमार, शत्रुघ्न पासवान, शंभु पासवान, मो रब्बान, रूबीश कुमार, मनोज कुमार, माज अहमद, राजकिशोर यादव, पंचानन यादव सहित अन्य सेविकाएं और प्रखंड क्षेत्रों के गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together