• Others
  • मटेश्वरधाम श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी का डीएम ने लिया जायजा

    सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर परिसर स्थित पवित्र श्रावण मास के अवसर पर दो महीने तक चलने वाली श्रावणी मेला को लेकर शनिवार को जिला अधिकारी डीएम वैभव चौधरी एवं मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वैभव शर्मा ने बाबा मटेश्वर धाम


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर परिसर स्थित पवित्र श्रावण मास के अवसर पर दो महीने तक चलने वाली श्रावणी मेला को लेकर शनिवार को जिला अधिकारी डीएम वैभव चौधरी एवं मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

    जिलाधिकारी वैभव शर्मा ने बाबा मटेश्वर धाम के अद्वितीय अद्भुत शिवलिंग का दर्शन करते हुए मंदिर न्यास समिति के सचिव जगधर यादव व श्रावणी मेला के जनक मुन्ना भगत ने जिलाधिकारी को बाबा मटेश्वरधाम मंदिर के गौरवशाली ऐतिहासिक विशेषता का परिचित कराया। दर्शनोपरांत जिलाधिकारी ने सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह एवं एसडीपीओ इम्तियाज अहमद से विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, धर्मशाला, पोखर, शौचालय, पीने का पानी सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    डीएम ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि डाक काँवरिया बम सहित आम श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार भी की कोई कठिनाई न हो हमलोग प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर न्यास समिति सचिव जगधर यादव, डाक काँवरिया संघ अध्यक्ष मुन्ना भगत, कृष्ण कन्हैया, मुखिया भोलेन्द्र राय, पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र पौद्दार, रामोतार यादव, रामप्रवेश राय अरविंद यादव, सौरभ कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together