• Others
  • अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

    अफजल राज,पुरैनी@मधेपुरा उदाकिशुनगंज से भटगामा जाने वाली एसएच 58 पर योगीराज के समीप मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवकों की पहचान कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बथनाहा निवासी सीतावी ऋषिदेव के पुत्र राजेश ऋषिदेव और उनके साथी मिश्री ऋषिदेव के पुत्र रूपेश


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज,पुरैनी@मधेपुरा

    उदाकिशुनगंज से भटगामा जाने वाली एसएच 58 पर योगीराज के समीप मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवकों की पहचान कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बथनाहा निवासी सीतावी ऋषिदेव के पुत्र राजेश ऋषिदेव और उनके साथी मिश्री ऋषिदेव के पुत्र रूपेश ऋषिदेव के रूप में हुई।


    परिजनों ने बताया कि राजेश ऋषिदेव अपने साली को लाने के लिए पुरैनी डुमरेल चौक आ रहे थे। इसी क्रम में योगीराज गांव के समीप चौसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार हो गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया स्थानीय लोगों ने परिजनों को हादसे की जानकारी देने के साथ ही उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी पहुंचाया चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए।
    घटना को लेकर पुरैनी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बाइक को जप्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।