Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

डीएम के औचक निरीक्षण में पंचायत सचिव सहित सभी थे गायब, कार्रवाई के दिए आदेश

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/जिले के कुमारखंड प्रखंड के तीन पंचायत ग्राम पंचायत बिशनपुर कोडलाही, ग्राम पंचायत बेलारी, ग्राम पंचायत बैसाढ़ का जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, पीओ दिनेश प्रसाद माझी, बीपीआरओ राज कुमार सिंह के साथ बुधवार को पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया और साथ ही पंचायत सरकार भवन में लोगो की दी जा रही सभी सरकारी सेवा के बारे में ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत में पद स्थापित कर्मी से जानकारी ली।

औचक निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले बिशनपुर कोडलाही पंचायत सरकार भवन पहुंचे। जहां उन्होंने बारी-बारी से पंचायत सरकार भवन के सभी कमरे और परिसर का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन में मौजूद पंचायत सचिव के अलावा सभी कर्मी को अनुपस्थित पाया। आरटीपीएस काउंटर महीनों से बंद रहने और कार्यपालक सहायक के अनुपस्थित रहने की जानकारी लिया। तत्काल उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ पंकज कुमार को अनुपस्थित सभी कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने एवं कार्यपालक सहायक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

मुखिया सुरेंद्र प्रसाद से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की और पंचायत सरकार भवन को सुचारू रूप से चलाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीएम बेलारी स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां विकास मित्र, कचहरी सचिव अनुपस्थित मिले और अन्य कर्मी उपस्थित पाए गए। मौके पर सरकार भवन का बारीकी से मुआयना करने के बाद मौजूद मुखिया डॉक्टर विश्वबंधु बादल से जानकारी प्राप्त की। मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन तक संपर्क पथ नहीं रहने और अन्य तरह के असुविधा के बारे में जानकारी दी गई। आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद कार्यपालक सहायक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा प्रतिदिन लोगों को सुविधा मुहैया कराने का कड़ा निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम बैसाढ पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर मुखिया अनीता देवी से जरूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएम ने पंचायत सरकार भवन के बगल में बन रहे अमृत सरोवर योजना का भी जायजा लिया और मौजूद पीओ दिनेश मांझी को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने तीनों पंचायत के सरकार भवन तक संपर्क पथ बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायत सरकार भवन परिसर मेंं साफ-सफाई रखने और हर दिन सभी विभाग केे पंचायत में पदस्थापित कर्मी की हाजिरी मिनी ब्लॉक में मुखिया के समक्ष बनाने और मुखिया के साथ फोटो खींचकर बीडीओ के व्हाट्सएप पर डालने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मी का उपस्थिति पंजी का संधारण अब मुखिया के माध्यम सेे किया जाएगा। सभी कर्मी 10 बजे पंचायत में हाजिरी बनाकर ग्रुपिंग फोटो करेंगे। निरीक्षण के दौरान वैैसाढ और बिशनपुर कोडलाही में कर्मी का नाम वाला रोस्टर दीवाल पर नहीं पाए जाने पर तत्काल लेखन करनेे का निर्देश दिया। उन्होंनेेे पंचायत में बायोमेट्रिक सिस्टम लगानेे का निर्देश बीडीओ को दिए। उन्होंने सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन ( मिनी ब्लॉक) पर लोगों को सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कड़े निर्देश दिए।

मौके पर एसडीसी निखिल कुमार , बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, पीओ दिनेश मांझी, जेई मनरेगा किशन पंडित, पीटीए किशोर झा, प्रभारी बीपीआरओ राजकुमार सिंह, मुखिया डॉ विश्व बंधु बादल, सुरेंद्र प्रसाद, अनीता देवी आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.