Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

प्राइवेट कोचिंग/स्कूल संचालको की हुई बैठक ,बच्चों के सुरक्षा को लेकर लिए गए आवश्यक निर्णय

- Sponsored -

मधेपुरा /स्थानीय गौतम इन्फोटेक एजुकेशन प्रा०लि० मधेपुरा, में आज प्राइवेट कोचिंग/स्कूल संचालको की बैठक हुई जिसमे किशोर कुमार -अध्यक्ष, प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन मधेपुरा, अमित कुमार गौतम, निदेशक, गौतम इन्फोटेक एजुकेशन प्रा०लि०, अरबिंद कुमार दास निदेशक, रिजल्ट मेकर, गुंजन कुमार यादव साइंस स्टडी सेंटर, शशिभूषण कुमार R N मेथमेटिक्स, आशीष सेवक- कृष्णा क्लासेज, बिरेन्द्र कुमार परफेक्ट चॉइस कोंचिंग सेंटर , गरिमा उर्वसी -प्रांगन रंगमंच मधेपुरा, रधुवीर कुमार- परफेक्ट कोचिंग सेंटर आदि उपस्थित हुए जिसमे बच्चो के सुरक्षा को लेकर संस्थान संचालक ने कई आवश्यक निर्णय लिए गये.

कार्यक्रम में संस्थान निदेशक अमित कुमार गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि का स्वागत किया एवं कहा कि संस्थान सरकार के  गाइड लाइन को मानते हुए खुली है एवं संस्थान छात्रों के कोरोना वाइरस से सुरक्षा को लेकर काफी मजबूती से गाइड लाइन का पालन करते हुए तैयार हैं वही छात्रों के शिक्षा को लेकर भी काफी कार्य कर रही है ताकि बिगत 6 माह की कमी को हर संभव दूर किया जा सके .श्री गौतम ने कहा कि  केवल संस्थान के सतर्कता से महामारी को भगाया नहीं जा सकता वल्कि संस्थान के साथ-साथ अभिभावक व बच्चो को भी सतर्क रहना होगा एवं सभी संस्थान को इस पर सतर्कता के लिए मजबूत कदम उठाना पड़ेगा ताकि मधेपुरा पुनः शिक्षा से गुलजार रहे ।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर कुमार -अध्यक्ष, प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन मधेपुरा ने किया. श्री कुमार ने कहा कि गौतम इन्फोटेक के द्वारा अच्छी पहल है उन्होंने कहा की बच्चे काफी महत्व है उसके सुरक्षा के लिए बिलकुल पूरी ब्यवस्था की गयी है .उन्होंने कहा सरकारी शिक्षण संस्थान से कही बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा प्राइवेट स्कूल/ कोचिग में है । बच्चो को अपने कोर्स को कम्पलीट करने को लेकर है वहां छुट्टी में भी कटोती की गयी है चाहे वो महापर्व दुर्गापूजा ही क्यों न हो जहाँ तक बच्चे अगर शिक्षा लेना चाहते है तो अभिभावक को भी तैयार होना पड़ेगा कि  छुट्टी मनाना है या शिक्षा ग्रहण करना है ।

उक्त मौके पर अरबिंद कुमार दास ने कहा कि संस्थान संचालक को छात्रों को सुरक्षा के लिए जागरूक करे एवं जिन छात्रों को मास्क व सेनीटाइजर खरीदने से असमर्थ है उन्हें संस्थान की ओर से मास्क व सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाय .उन्होंने छात्रों के अभिभावक से अपील किया क हम लोग कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है आप बच्चो को संस्थान भेज सकते है .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...