• Desh Duniya
  • गणतंत्र दिवस : भारत माता की जय से गूंजा इलाका

    मो ०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया ।सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, आम आवाम ने झंडे के नीचे रहकर एक साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी । मुख्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, थाना परिसर, ओपी परिसर, सीएचसी, व्यापार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से 74 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया ।सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, आम आवाम ने झंडे के नीचे रहकर एक साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी ।

    मुख्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, थाना परिसर, ओपी परिसर, सीएचसी, व्यापार मंडल कार्यालय, सभी ग्राम पंचायत कार्यालय, ग्राम कचहरी कार्यालय, पैक्स कार्यालय में शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ब्लॉक परिसर मेें प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य ने उप प्रमुख नगीना देवी, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, सीडीपीओ अहमद रजा खान, , थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ,बीईओ कुमार गुणानंद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न कार्यालय कर्मी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

    बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में उप प्रमुख नगीना देवी, मनरेगा परिसर में पीओ दिनेश प्रसाद मांझी, सीएचसी परिसर में प्रभारी डॉ वरुण कुमार, बीआरसी परिसर में बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, राजस्व कचहरी में सीओ शशि कुमार, व्यापार मंडल परिसर में अध्यक्ष अनमोल प्रसाद यादव, कुमारखंड थाना परिसर में थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, श्रीनगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल , बेलारी ओपी में ओपीध्यक्ष दीपक चंद्र दास,भतनी ओपी में ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा , एनपी इंटर कॉलेज में परिमल यादव , पशु चकित्सालय परिसर में डॉ लखन शर्मा, कौशल विकास केंद्र में ललन कुमार, सिंहेश्वर मध्य विद्यालय में डीडी देवानन्द प्रसाद यादव , एमएम हाईस्कूल में एचएम प्रियंवदा , प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में एचएम उमेश प्रसाद यादव ,यूबीजीबी रामनगर महेश में बीएम प्रकाश कुमार, महावीर रानी पट्टी उच्च विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव , जदयू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी कांग्रेस प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रखंड कार्यालय में मो ० मुजाहिद आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

    विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गई ।सभी ने वीर शहीदों को याद कर उनके प्रति नारा लगाया। वहीं मुखिया डाॅ विश्वबंधु बादल, मुखिया रामअवतार ठाकुर, मुखिया फारुक अंसारी, मुखिया राजीव कुमार, मुखिया मुमताज खातुन, मुखिया अनिल ऋषिदेव, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया रमेश कुमार रमण, मुखिया गुंजन देवी, मुखिया ललिता देवी, मुखिया संजू देवी,मुखिया गोपाल ठाकुर सहित अन्य पंचायतों में स्थानीय मुखिया ने अपने अपने पंचायत भवन में, सभी ग्राम कचहरी में सभी सरपंच ने, सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में वहां के प्रधान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

    इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार, राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी, अंचलाधिकारी शशी कुमार ,सीडीपीओ अहमद रजा खान, पीओ दिनेश प्रसाद माझी, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, राजद नेता अविनाश सिंह उर्फ चिंकू यादव, विश्वजीत कुमार बिट्टू , उमेश यादव ,मो मुजाहिद आलम, विष्णु कुमार यादव ,प्रमोद प्रसाद यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।