Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

- Sponsored -

अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल मैदान परिसर में रविवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन के मुख्य अतिथि इटहरी पंचायत आलमनगर के मुखिया राजेश कुमार रोशन ने फीता काट कर किया। 

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाकर मैच खेलना आरंभ किया। इस दौरान मुखिया राकेश कुमार रोशन ने सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से जहां लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं, वहीं खिलाड़ियों के लिए भी स्वस्थ रहने के साथ ही मनोरंजन और आत्मबल बढ़ाने का भी सबसे कारगर तरीका है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि संजय स क्यूहनी, मुखिया विनोद कांबली निषाद, सरपंच उमेश सहनी, समिति प्रतिनिधि जुबेर आलम,  उपमुखिया आदित्य भूषण उर्फ गुलाब पासवान, समाजसेवी अफरोज आलम,नीतीश निराला, आरिफ अमीन, इंजीनियर गौरव निषाद, विलाश शर्मा उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट का पहला लीग मैच पूर्णिया पैंथर बनाम एमबीसीसी नवगछिया के बीच खेला गया। जहां नवगछिया टीम के रिप्पू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया की टीम ने 18.0 गेंद में 8 विकेट खोकर 238 रन बनाया। जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए जहां नवगछिया एमबीसीसी के टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

निर्णायक के रूप में करण कुमार, प्रभात कुशवाहा उद्घोषक अवधेश आर्य, इंडियन इब्राहिम, राजू स्टार ने योगदान दिया। वहीं मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सचिव आशीष राय, करण कुमार, विक्रम कुशवाहा,सरवन कुमार, प्रभात कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.