Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चोरी मामले में चार दिन बाद भी किसी प्रकार की सफलता ना मिलना पुलिस की विफलता : पप्पू यादव

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में मंगलवार को हुई चोरी की घटना के बाद रविवार दोपहर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित दुकानदार राजकुमार स्वर्णकार से मिलने पहुंचे. इस दौरान पूर्व सांसद ने बताया कि उक्त घटना सिंहेश्वर थाना रोड के मुख्य मार्ग में हुई है यह पुलिस के लिए काफी शर्म की बात है. इस तरह की घटना होने के चार दिन बाद भी किसी प्रकार की सफलता ना मिलना पुलिस की विफलता है. इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार से बात हुई है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही है.

पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि 48 घंटे में अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो सिंहेश्वरवासियों को सड़क पर होना चाहिए. चोरी के बारे बताया कि सब समझते हैं कि चोरी किसने किया है. लेकिन कुछ रुपए के चलते सभी अपना मुंह बंद रखते हैं. हर जगह मैनेज का खेल बखूबी फल फूल रहा है. थाना या उच्च अधिकारियों के पास सिर्फ माफियाओं का जमावड़ा रहता है. जो दलाली में भी काम आते हैं. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि पीड़ित दुकानदार को 25 लाख रुपए का मुआवजा और मामले का उद्भेदन जल्द किया जाए.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान पूर्व सांसद ने बिहार सरकार के पक्ष, विपक्ष सहित नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश या बिहार की जो भी स्थिति है. वह सिर्फ और सिर्फ नेताओं के कारण है. इन्हीं लोगों के शह पर अपराधियों का बोल बाला है. सत्ता और विपक्ष सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाने में रहती है और इधर अपराधी अपना तांडव दिखा रहे हैं. रोज कहीं हत्या, चोरी लूट जैसी आपराधिक घटना घटती है. अपराधी भी इन नेताओं के बल पर हीं सबसे आगे है. पुलिस विभाग में एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष के द्वारा सिंडिकेट चलाया जाता है. आम नागरिकों का सिर्फ शोषण के अलावा कुछ भी नहीं होता है. इसमें आम नागरिक भी कई जगह पर दोषी हैं.

मौके पर उपप्रमुख मुकेश यादव, प्रिंस गौतम, अनिल अनल, शैलेंद्र कुमार, राजीव कुमार बबलू, राजू घोष, देवाशीष कुमार, ललटू, रौशन कुमार बिट्टू, रितेश, भानु प्रताप आदि मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.