Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा : चौसा में रेल सेवा की मांग को लेकर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के सदस्यों ने सांसद को सौंपा मांग पत्र

👉🏻संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता जी विदुरजी ने कहा यह क्षेत्र रेलवे मामले में अब तक उपेक्षित पड़ा है। 👉🏻क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा चौसा के नागरिकों का मुख्य मांग है।

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा/चौसा को रेल सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर आज मंगलवार को कलासन में जदयू नेता प्रो नवल किशोर जयसवाल के आवास पर मौजूद मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव को सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया है।

मांग पत्र में कहा गया है कि कई रेल मंत्रियों की घोषणा के बावजूद उदाकिशुनगंज अनुमंडल में बिहारीगंज प्रखंड को छोड़ उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा, आलमनगर व ग्वालपाड़ा प्रखंड अब तक रेलवे सेवा से उपेक्षित है। यहां हर रेलमंत्री की घोषणा मात्र छलावा साबित होकर रह गई है ।जनप्रतिनिधियों की उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण उदाकिशुनगंज अनुमंडल को रेल सेवा से अब तक नहीं जोड़े जाने से आमलोगों के बीच काफी नाराजगी व्याप्त है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ने के लिए एक बार फिर से आमलोग जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता जी विदुरजी ने कहा कि आजादी के बाद जब पहली बार ललित नारायण मिश्र रेलमंत्री बने तो बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में कई रेल पथ परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। कई रेलवे लाइन का सर्वेक्षण भी कराया गया, लेकिन उनके निधन के बाद सभी परियोजनाएं दबकर रह गई, जबकि बाद में कई बिहारी सांसद रेलमंत्री रहे। किसी ने भी इस मामले में सकारात्मक प्रयास नहीं की। लिहाजा यह क्षेत्र रेलवे मामले में अब तक उपेक्षित पड़ा है। सचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि बिहारीगंज से नवगछिया वाया उदाकिशुनगंज-पुरैनी-चौसा – बिहारीगंज से कोपरिया वाया उदाकिशुनगंज-आलमनगर – बिहारीगंज से कुर्सेला वाया उदाकिशुनगंज-भवानीपुर-रूपौली – बिहारीगंज से सहरसा वाया ग्वालपाड़ा – बिहारीगंज से छातापुर वाया मुरलीगंज – उदाकिशुनगंज से सिमरी बख्तियारपुर को तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने स्वीकृति दिलवाई थी। रेलमंत्री के रूप में लालू प्रसाद ने राज्यसभा में एक प्रश्न के दौरान बिहपुर से बिहारीगंज वाया पचरासी स्थल-लौआलगान-चौसा-पुरैनी रेल पथ की घोषणा की थी। 4 मई 1995 को तत्कालीन राज्यसभा सदस्य डाक्टर जगन्नाथ मिश्र ने सदन में इन सारी रेल लाइन विस्तार परियोजनाओं के क्रियान्वयन कराए जाने को लेकर सदन में जोरदार तरीके से आवाज उठा कर बहस का मुद्दा बनाया था, लेकिन यह आवाज भी दब कर रह गई। 15 नवंबर 1997 को तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने मधेपुरा में घोषणा की थी कि इन सारी रेल परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवा दिया जायेगा। वैसे इसके पूर्व पासवान ने 4 नवंबर 1996 को कुर्सेला वाया बिहारीगंज, चौसा होते हुए सहरसा तक रेल परियोजना का शिलान्यास किये थे। वह भी शिलान्यास तक ही में ही सिमट कर रह गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

वरीय सदस्य जवाहर चौधरी,संजय कुमार, कुमार साजन, ने कहा कि मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी बिहपुर से बिहारीगंज वाया पचरासी स्थल-लौआलगान-चौसा-पुरैनी को बजट सत्र में शामिल कराया था।

युवा समाजसेवी कुंदन घोषईवाला, सोनू भगत,अधिवक्ता विनोद आजाद,प्रो सुरेश प्रसाद साह,प्रो विष्णुदेव सिंह,बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कौशल कुमार यादव,पूर्व प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार,वरीय जदयू नेता प्रो नवलकिशोर जायसवाल,मनोज सिंह कुशवाहा,राजद नेता सुशील कुमार यादव समेत दर्जनों लोगो ने मांग करते हुए कहा कि कुर्सेला से बिहारीगंज रेल मार्ग को रूपौली, चौसा, पुरैनी के रास्ते यदि बिहारीगंज में मिलाया जाता है, तो एक बड़ी आबादी रेल सेवा से जुड़ जायेगा। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बिहपुर से बिहारीगंज वाया पचरासी स्थल-लौआलगान-चौसा-पुरैनी को बजट सत्र में शामिल करवा कर निर्माण कार्य में प्रगति दिलवाने की मांग की। क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यह चौसा के नागरिकों का मुख्य मांग है। जिसे सांसद महोदय द्वारा जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.