Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

साहित्यकार संजय कुमार सुमन को मिला ‘मातृभाषा साहित्य सम्मान’

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के चर्चित युवा साहित्यकार सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन को संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन कोटा, राजस्थान के द्वारा साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘मातृभाषा साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मातृभाषा दिवस के शुभ अवसर पर आज 21 फरवरी को प्रदान किया गया है। जिसमें युवा साहित्यकार श्रीसुमन सम्मान समारोह में शामिल नहीं जा सके तो उन्हें यह सम्मान पत्र डाक द्वारा भेजा गया है। इस सम्मान में विभिन्न क्षेत्रों के 65 नामचीन साहित्यकारों, कवियों,पत्रकारों को शामिल किया गया है।
मालूम हो कि श्रीसुमन पत्रकारिता एवं साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक सैकड़ों पुरस्कार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा आधे दर्जन ऑनरेरी डॉक्टरट्रेट की उपाधि पा चुके हैं। सामाजिक हितार्थ कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।पर्यावरण के क्षेत्र में भी इनका अहम योगदान रहा है।लगातार पौधारोपण कर रहे हैं।सड़क दुर्घटना में कई घायलों को अस्पताल तक पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया है जो काफी चर्चा का विषय बना रहा।

विज्ञापन

विज्ञापन

‘मातृभाषा साहित्य सम्मान’ मिलने पर श्रीसुमन को विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। बधाई देने वालों में बाबा विशु राउत महाविद्यालय चौसा के प्राचार्य प्रो सुरेश प्रसाद साह,प्रो मनोज कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव, उप प्रमुख शीला दीक्षित,मुखिया पूनम देवी, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे,श्रवण कुमार पासवान, कुमारी माला,समाजसेवी अभिनंदन कुमार,मनौवर आलम,सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी,अध्यक्ष याहिया सिद्धकी,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा,अधिवक्ता विनोद आजाद,आशीष कुमार,अशोक कुमार, अरविंद कुमार, जवाहर चौधरी,शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, आरिफ आलम,कुमार साजन,इमदाद आलम,संजय कुमार,मनीष अकेला,अंसार आलम,राहुल यादव,महेश कुमार मुरारी,सचिन कुमार बंटी,शिक्षक गौतम कुमार गुप्त,दिनेश साह,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,राहुल कुमार भगत,महेश कुमार मुरारी,भाजपा नेता अरुण कुमार मंडल,लोजपा नेता मनौवर हुसैन,शिक्षक नेता सुबोध कुमार पासवान,गौतम कुमार गुप्त,प्रमोद पासवान, विजय कुमार, विजय पासवान,गोविंदा कुमार,माखनलाल चतुर्वेदी, संजीव कुमार,जाप नेता रितेश कुमार रंजन,मोहसिन आलम, समेत सैकड़ों साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी शामिल है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.