मधेपुरा/ सोमवार को सार्क इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के बीच खुशी का माहौल था क्योंकि क्लास और स्कूल टॉपर्स को गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाना था और मेडल देने आने वाले थे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा और वरीय पत्रकार एवं इतिहास के चर्चित हस्ताक्षर डॉ अमिताभ। अतिथियों के परिसर में आते ही बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया।उसके उपरांत फर्स्ट सेमेटिव एग्जाम के क्लास और स्कूल टॉपर्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल,उपहार से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों की हौसला अफजाई भी की।इस दौरान अतिथियों ने बच्चों के साथ हल्के फुल्के अंदाज में गुफ्तगू भी की।
बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित करना उन्हें और बेहतर करने को करेगा प्रेरित : सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बी एन एम यू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने कहा कि बच्चों को सार्क इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित करना उन्हें और बेहतर करने को प्रेरित करेगा।उन्होंने विशेष कर बच्चों से कहा कि एक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने के बाद दूसरे में सफलता के लिए जुट जाना प्रतिभावान छात्रों की बड़ी निशानी होती है इसे अपनी आदतों में उतारें।
इस अवसर पर वरीय पत्रकार सह कॉमर्स कॉलेज में इतिहास के प्राध्यापक डॉ अमिताभ ने शिक्षकों से कहा कि ये बच्चे भविष्य की पूंजी हैं इन्हें हर स्तरों पर सुयोग्य बनाना शिक्षकों का प्रथम दायित्व है।अपने चिरपरिचित अंदाज में छात्र छात्राओं से संवाद करते डॉ अमिताभ ने जहां टॉपर्स की सूची कुछ नए नामों पर प्रसन्नता जताई वहीं उसे पाने में पीछे रहे बच्चों से आगामी परीक्षाओं में प्राप्त करने की नसीहत दी अच्छे रिजल्ट को संकल्पित होने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि विद्यालय परिवार की मुख्य पूंजी बच्चे हैं इनकी प्रतिभा को निखारना और बेहतर बनाने को लगातार प्रयास किया जा रहा है।यह सम्मान बच्चों को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह अतिथियों का स्नेह है जो विद्यालय को उनका सानिध्य मिलता रहा है उनके हाथों से मिले सम्मान गौरवान्वित अहसास देने वाले पल हैं ।
गोल्ड, सिल्वर,ब्रॉन्ज के रेस में कुल 45 बच्चे : प्राचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि गोल्ड ,सिल्वर,ब्रॉन्ज की रेस में कुल 45 छात्र ,छात्राएं शामिल रही।बिग्नर मे समाहिर परवेज,हर्ष प्रताप सिंह, अर्श मोहम्मद,प्री प्रेप में तेजस,आदित्य, मितिका, आयुष राज,दक्ष राज,महिरा फातिमा, सानवीं गुप्ता,प्रेप में सागर गुप्ता,सैफ अली, ओम,ज़ैनाभ, अज़रम,वहीं वन टू टेन में क्रमश माही दिनकर,आरंभ,ज़ीनत, सोनाबीया, तलत जिया रहमान,प्रकाश,अंशिका,पाखी,प्रियांशु, वनीया,अंश,परी, रितिक, सन्निधि,गरिमा राज,आलिया शिवम,होज़ैफ़,शेखर, प्रणब कांठ ,खुशी सज्जाद, आरभ,मदीहा,आर्यन ,आकिब, रयान अहमद,आदित्य, संयुक्ता,प्रियम,राजवर्धन,साक्षी प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं ओवर ऑल रिजल्ट में प्ले सेक्शन में समाहिर परवेज वन टू टेन में प्रणव कंठ स्कूल टॉपर रहे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन झा राजीव,आशीष मिश्रा,मिथिलेश,आकिब,उबैद,सुमित, तवस्सुम,नेहा, प्रसन्ना सिंह राठौर,जेबा,चांदनी, सादिया,प्रीति सहित सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।