मेडिकल कॉलेज मधेपुरा की कुव्यवस्था को लेकर नागरिक मंच का प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री को सौंपा मांग पत्र
मधेपुरा/ नागरिक मंच मधेपुरा का प्रतिनिधि मंडल संरक्षक बिजेंद्र यादव, महासचिव अनिल अनल, उपाध्यक्ष राहुल यादव, सचिव निशांत यादव, रमेश शर्मा मीडिया प्रभारी तुरबसु, सदस्य संतन कुमार, गोपाल यादव के नेतृत्व में शनिवार को मधेपुरा जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज से जुड़ी 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने प्रभारी मंत्री को मेडिकल कालेज की दुर्दशा से अवगत करवाते हुए इसमें सुधार लाने की मांग की।
प्रभारी मंत्री श्री कुमार ने बताया कि आज के 20 सूत्री की बैठक में भी मेडिकल कालेज की समस्याओं को कई सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया है हम इन समस्याओं को गंभीरता से निदान का प्रयास करेंगे। बता दें कि नागरिक मंच के द्वारा आज 20 सूत्री की बैठक को लेकर उनके सदस्यों को भी मेडिकल कालेज से जुड़ा मांग पत्र सौंपा था। नागरिक मंच के द्वारा मेडिकल कालेज के अलाबे सहरसा मधेपुरा के बीच एनएच 107 पर मिठाई रेलवे ढाला से लेकर सबैला तक करीब 3 किलोमीटर की जर्जर सड़क का मुद्दा भी उठाया। प्रभारी मंत्री ने इसे भी ठीक कराने का भरोसा दिया।