सहरसा/ कोशी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रगति क्लासेस, सहरसा के तीन होनहार छात्रों ने जेईई एडवांस 2025 में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अनमोल कुमार ने जेईई एडवांस में कुल सामान्य रैंक (CRL) 19264 एवं ओबीसी रैंक 5077 प्राप्त की है। वहीं, रिद्धि पटेल ने CRL रैंक 30188 और ओबीसी रैंक 8655 हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बिस्वास आनंद ने भी अच्छी रैंक प्राप्त कर सफलता की इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से प्रगति क्लासेस में हर्ष का माहौल है। संस्थान के संस्थापक नंदन कुमार ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। बीते कुछ वर्षों से हमारा संस्थान जेईई मेन्स तक छात्रों को सफलता दिला रहा था, लेकिन इस बार जेईई एडवांस में तीन छात्रों की सफलता ने हमारे संस्थान को एक नई ऊंचाई दी है। यह उपलब्धि हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।”

विज्ञापन
साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ. चंदन कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता हमारे छात्रों की मेहनत, फैकल्टी टीम के मार्गदर्शन और संस्थान की प्रतिबद्धता का परिणाम है। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर कोशी क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।”
डॉ. कुमार ने इस सफलता का श्रेय संस्थान की पूरी फैकल्टी टीम और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में प्रगति क्लासेस से और भी छात्र जेईई जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में बेहतर परिणाम ला सकेंगे।
इस उपलब्धि से ना सिर्फ संस्थान में बल्कि सहरसा जिले के शैक्षणिक जगत में भी उत्साह का संचार हुआ है।