Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पटना में होगा तीन दिवसीय अंग-अंगिका महोत्सव

👉🏻आयोजन को लेकर सुल्तानगंज में हुई पहली बैठक,बैठक में मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर के साहित्यकारों ने लिया भाग 👉🏻साहित्य्कार सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने मधेपुरा से आए महोत्सव संयोजक सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन और कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण सत्यम को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

- Sponsored -

सुल्तानगंज, भागलपुर/अंगिका भाषा को राज भाषा का दर्जा मिले, इस बाबत बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर आगामी अक्टूबर 2023 में राजधानी पटना में आयोजित होने वाली “अंग अंगिका महोत्सव 2023”  को लेकर अंगिका प्रेमी व साहित्यकारों की पहली बैठक बाय पास रोड सुल्तानगंज स्थित अंगलोक भवन सुधीर कुमार प्रोग्रामर के आवास पर की गई.  बैठक में मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खड़गपुर, सुल्तानगंज इत्यादि जगहों के साहित्यकारों ने हिस्सा लिया.


सर्व प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने कहा कि अंग अंगिका महोत्सव की तैयारी बृहद पैमाने पर की जा रही है इसीलिए सबों को अपनी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी. कला मंच के जिला अध्यक्ष साथी सुरेश सूर्य एवं प्राण मोहन प्राण ने कहा कि महोत्सव जोरदार तरीके से हो इसके लिए हम सभी तैयार हैं. वही अंग अंगिका महोत्सव के सचिव डॉ. विभुरंजन ने महोत्सव में दो हजार से ज्यादा साहित्यकारों व अंगिका प्रेमी के जुटने की बात कही है साथ ही इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशन की बात कही है. महोत्सव का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जाने की बात कही है.


महोत्सव के संयोजक संजय कुमार सुमन ने बताया कि अंगिका के उद्भव,विकास,लोक संस्कृति,धार्मिक क्षेत्र, सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए एक भव्य स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।अंगिका महोत्सव की खासियत यह होगी कि इसमें सभी कार्यक्रम अंगिका भाषा में आयोजित एवं स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा।।उन्होंने कहा कि
स्मारिका तीन सौ पृष्ठों की होगी और इसकी विषय सूची सभी साहित्यकारों को भेज दी गई है. कला मंच के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर मंच संचालन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज इस महोत्सव को लेकर सभी साहित्यकार एक जुट होकर तैयारी में जुट गए हैं ताकि आगामी 28 अक्टूबर से तीन दिवसीय पटना में आयोजित होने वाले महोत्सव को सफल बना सकें.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर साहित्यकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने मधेपुरा चौसा से आए महोत्सव संयोजक सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन और कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण सत्यम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अंग अंगिका महोत्सव के सचिव डॉ. विभुरंजन ने डॉ देवेश कुमार पोद्दार को महोत्सव का प्रवक्ता नियुक्त किया है ताकि महोत्सव का कार्य तीव्र गति से हो. बैठक में महोत्सव के वरीय पदाधिकारी मधेपुरा के जवाहर चौधरी, कला मंच मुंगेर के महासचिव डॉ अंजनी कुमार सुमन,ग्राम अंगिका अभियान बांका सह पुरोड़ाश पत्रिका के संपादक सरयुग पंडित सौम्य, साहित्य परिषद सचिव डॉ. राजेंद्र प्रसाद मोदी, अजगवीनाथ साहित्य मंच के अध्यक्ष भावानंद, संयोजक मनीष कुमार गूंज, अंगिका प्रेमी दीपक कुमार मंडल, शंभू राम, मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार प्रभाकर सहित सबों ने महोत्सव को लेकर अपना अपना विचार व्यक्त किया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.