Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

“किसान सहकारी चौपाल” में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो

जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत सहकारिता विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानों के बीच जागरूकता हेतु “किसान सहकारी चौपाल” का आयोजन ग्राम पंचायत रसलपुर धुरिया के टिल्हारही ग्राम में सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान ,पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अभियान चलाया गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल ने कहा की किसानों के लिए पैक्स में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है। जिसमें उपादान/ खाद्यान्न को बेचा जा सकता है एवं समय पर खाद बीज भी किसानों को मुहैया की जाती है।


किसान सलाहकार कुंज बिहारी शास्त्री ने बताया कि सहकारिता विभाग के द्वारा अब पैक्स में ही सीएससी सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य संस्थान ,डीजल, भंडारण के लिए गोदाम किसानो की खेती के लिए जुताई हेतु कृषि यांत्रिकीकरण आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है । इससे किसानो को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा ।
कार्यपालक सहायक मोहन कुमार ने कहा कि पैक्स में सदस्यता के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। इसके माध्यम से किसान  सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वहीं सवेरा जन उत्थान संस्थान समिति के टीम लीडर सुजीत कुमार शर्मा ,आदर्श कुमार  भोलानाथ शर्मा ,गौरव कुमार, लवकुश कुमार  सदानंद कुमार शबनम शेख ,कजली परवीन आदि के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किसानों को सहकारिता एवं पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधा के विषय में प्रस्तुति की गई ।
इस मौके पर किसान बनारसी मेहता, महेश्वर राम ,रविंदर यादव सेवानिवृत्ति शिक्षक ,सरवन मंडल ,नवीन कुमार , जंत्री शर्मा सैकड़ो किसान उपस्थित हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.