Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

600 मीटर दौड़ में शबनम कुमारी प्रथम स्थान पर काबिज

- Sponsored -

मधेपुरा/ शिक्षा विभाग,खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के सभी विधालय में 25 से 27 अप्रैल से विधालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हो गया ।इस कड़ी में उक्तमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी कुमारखंड, मधेपुरा में खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास,बेलारी पंचायत के मुखिया विश्व बंधु बादल एवं विधालय प्रधान अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम विद्यालय प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि खेल से अनुशासन और भाईचारे का एक पैगाम जाता है खेल को खेल भावना से खेलने चाहिए। बेलारी पंचायत के मुखिया विश्व बंन्धु बादल ने कहा कि पंचायत में खेल का हर सुख सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा खेल को टीम भावना खेलनी चाहिए खेल से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।मास्टर ट्रेनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार की नेतृत्व में खेल आयोजित किया गया। श्री कुमार ने कहा विभाग के मशाल 2024 -25 का आयोजित हो रहा है संकुल स्तर पर खेल मई में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया खिलाड़ियों को हर एक सुविधा का ख्याल रखा जाए इसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह कटिबंध है। श्री कुमार ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि 60 मीटर बालक वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम,प्रिंस कुमार द्वितीय,शिवम कुमार तृतीय 600 मीटर में हिमांशु कुमार प्रथम ,दशरथ कुमार द्वितीय,अंकित कुमार तृतीय लंबी कूद प्रशांत कुमार प्रथम, रोहन कुमार द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में जुली कुमारी प्रथम, कोशिका कुमारी द्वितीय, सुषमा कुमारी तृतीय, 600 मीटर दौड़ में शबनम कुमारी प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय, सोहन कुमारी तृतीय, लंबी कूद में प्रतिभा कुमारी प्रथम, गुड़िया कुमारी द्वितीय, खुशबू कुमारी तृतीय है।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका सुनीता कुमारी,आशीष कुमार अमन,अलका कुमारी आर्या ,संजय कुमार संतवाणी,संजीव कुमार,मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार,जुली कुमारी,निहारिका तिवारी,सौरभ कुमार,चंद्रायणी, गुड्डू कुमार, राजीव कुमार,उत्तम कुमार सिंह,शिवानी कुमारी, अभिषेक कुमार, मिथुन राम,सच्चिदानंद राम, कुमारी प्रीति रानी, टोला सेवक राजा कुमार,प्रभास मंडल आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply