Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं सात हस्तियां

👉🏻पत्रकार और कवि संजय स्वतंत्र को मिला विशेष सम्मान 👉🏻जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज ने कहा, सम्मान से नैतिक ऊर्जा बढ़ती है और जिम्मेदारी भी

- Sponsored -

हेमलता म्हस्के,नई दिल्ली /भारद्वाज ने गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान द्वारा संचालित सन्निधि संगोष्ठी की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान से सात हस्तियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली हस्तियों में उत्तरांचल की डा अनुभा पुंढीर को पर्यावरण के लिए दिल्ली के कमलेश कमल को साहित्य के लिए , गुजरात के अहमदाबाद के जनक दबे को पत्रकारिता के लिए, मध्य प्रदेश की अपर्णा सराठे और गुजरात के भाग्येंद्र पटेल को कला के लिए, गुजरात के सीताराम बरोट को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पर्यावरण विद और लेखक ज्ञानेंद्र रावत के सानिध्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध गांधीवादी रमेश शर्मा ने की।

विज्ञापन

विज्ञापन

जनसत्ता जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज ने कहा कि सम्मान मिलने से नैतिक ऊर्जा बढ़ती है और जिम्मेदारियां भी। मुकेश भारद्वाज विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने विष्णु प्रभाकर के साहित्य से प्रेरणा लेने की जरूरत बताई।
इसके पहले स्वागत भाषण करते हुए विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने कहा कि विष्णु प्रभाकर की याद में यह सम्मान खासकर उन युवाओं को दिया जाता है जो कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा ,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते है। यह सम्मान हर साल विष्णु प्रभाकर के जन्मदिवस के अवसर 5 चुनिंदा युवा हस्तियों को “सन्निधि संगोष्ठी की ओर दिया जाता है। जिसका आयोजन गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, नई दिल्ली और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान, नोएडा द्वारा किया जाता है।पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान जाने वाले 50 से अधिक युवाओं को “विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय स्मृति सम्मान दिया जा चुका है।

इस मौके पर योगगुरु प्रेम भाटिया की पुस्तक “सच्ची बात , अच्छी बात ” पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया। सदानंद कविश्वर और जितेंद्र सिंह ने पुस्तक की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने किया।समारोह में देशभर के कवि,लेखक, समाजसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित रहे। समापन भाषण डॉ.सुरेश शर्मा ने किया।
इस मौके पर योगगुरु प्रेम भाटिया की पुस्तक “सच्ची बात , अच्छी बात ” पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया। सदानंद कविश्वर और जितेंद्र सिंह ने पुस्तक की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने किया।समारोह में देशभर के कवि,लेखक, समाजसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित रहे। समापन भाषण डॉ.सुरेश शर्मा ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.