• Desh Duniya
  • राजद नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी व नई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार को घेरा

    अररिया | पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती दिवस पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष बसीरउद्दीन के अध्यक्षता में शहर के अररिया कॉलेज इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवा राजद के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में युवा राजद


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अररिया | पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती दिवस पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष बसीरउद्दीन के अध्यक्षता में शहर के अररिया कॉलेज इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवा राजद के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया।

    कार्यक्रम में युवा राजद नेताओं ने  केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग किया।साथ ही देश में कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी व नई शिक्षा नीति के विरोध में केन्द्र सरकार को घेरा।युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्त्तमान समय में देश की आम जनता केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से परेशान है।लेकिन केन्द्र सरकार जात पात की राजनीति कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।जिसको लेकर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के निर्देश पर सूबे भर के युवा राजद के जिलाध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र सरकार के नाकामी को जनता के बीच रख रहे हैं।

    जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र सरकार के लॉलीपॉप में नहीं फंसने वाला है।जनता केन्द्र सरकार की कथनी और करनी के बीच का अंतर समझ चुके हैं।कार्यक्रम में युवा राजद के जिलाध्यक्ष  मो बसीरउद्दीन,चंदन सिंह,अविनाश मंगलम,विक्टर सिंह ऋषिदेव, तारिक अनवर उर्फ गुलाब,सिंटू चौधरी, मोहतसिम अख्तर,पवन देव,आफताब आलम,सौरव राणा, इंद्रानन्द सिंह,अनिल सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।