Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

भूपेंद्र नारायण मंडल और रघुनंदन प्रसाद मंडल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित 

- Sponsored -

बबलु कुमार@मधेपुरा

आज शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय के सभागार में महान समाजवादी नेता स्व भूपेन्द्र नारायण मंडल और रघुनंदन प्रसाद मंडल की जयंती एक साथ धूमधाम से मनाई गई।जयंती समारोह की अध्यक्षता लॉ कॉलेज के प्राचार्य सह जेडीयू नेता डॉ सत्यजीत यादव कर रहे थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव मौजूद थे,जबकि इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, डॉ बीबी प्रभाकर,पूर्व जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रो बिजेंद्र नारायण यादव,प्रो सुजीत मेहता,सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व पार्षद ध्यानी यादव,जेडीयू व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रो विजय कुमार, डॉ नीलकांत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि भूपेन्द्र नारायण यादव एक विचार थे।उन्होंने समाजवाद की राह पर चलकर देश के दबे कुचले की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का काम किए थे।आज उन्हीं का देन है कि समाज में हर किसी को बराबरी का दर्जा प्राप्त हुआ है, ऊंच नीच की जो भावनाएं थी उसे मिटाने का काम किए थे।उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र बाबू समाजवाद के पुरोधा,नेता,अधिवक्ता, पूर्व सांसद और जिन्होंने जमींदारी को त्याग कर सामान जीवन जिया ऐसे महामानव को मैं दिल से प्रणाम करता हूं।

भूपेंद्र नारायण मंडल जी के जयंती पर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि दूसरी ओर आज रघुनंदन प्रसाद मंडल की भी जयंती हैं जिन्होंने जीवन पर्यंत समाज सेवा में लगे रहे और कई स्कूल कॉलेज मधेपुरा में खोले ।इस प्रकार भूपेंद्र बाबू और रघुनंदन बाबू दोनों महामानव थे। जिन्होंने समाज सुधार के क्षेत्र में कई बहुमूल्य कार्य किए थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.