Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जलसा इस्लाहे मोआसरा कार्यक्रम में देश की तरक्की और अमन चैन की मांगी दुआएं

- Sponsored -

मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत स्थित टपड़ा टोला एक दिवसीय जलसा इस्लाहे मोआसरा तालिमो बेदारी कार्यक्रम सोमवार को रात नौ बजे से मंगलवार को सुबह छः बजे तक दिन की मजलिस सजी रही। इसलाम धर्म के गुरु ने कार्यक्रम में शिरकत किए अकीदतमंद को अपनी बातो से रुबरु कराया।

कार्यकम में भाग लिए देश के जाने माने वलमा ए कराम कोलकाता बंगाल के मुफ्ती सोहराब साहब, मुफ्ती अब्दुल कैयुम , मो ० सलमान नदवी, अब्दुल जब्बर चतुर्वेदी दरभंगा, मौलाना महबूब आलम, अन्य वलमा ए कराम कार्यक्रम में भाग लिया है। कार्यक्रम ने हजारों की संख्या में वलमा- ए- कराम के बयान को सुनने के लिए महिला,पुरुष अकीदत मंद कार्यक्रम में शिरकत किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

हजरत मुफ्ती सोहराब ने कहा अकीदतमद को संबोधित करते हुए कहा हर मुसलमान अपने बच्चे को बेहतर तालीम दे ताकि अपने खानदान के साथ गांव और देश का नाम रोशन कर सकें। ईल्म सबसे बड़ी दौलत है इल्म के रोशनी में इंसान हमेशा अच्छे काम को अंजाम देते हैं इल्म के बगैर इंसान की जिंदगी अंधेरे जैसा लगता है। इस्लाम हमेशा गलत बातों से रोकता है। देश के अमन चैन के साथ मिलजुल कर रहने की दुआ मांगी। बारी बारी से वलमा ए कराम ने अपनी बात रखी है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय के साथ-सथ मेडिकल कैंप भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था। सुरक्षा की जिम्मेदारी कमेटी के जिम्मेदार के साथ दर्जनों वॉलिंटियर तैनात नजर आए ।
मौके पर मो ० इजराइल, मो ० मोजिब साहब, मो० सगीर आलम, मो ० अर्शदुल्लाह, मो ० पप्पू आलम, उप मुखिया खातिम, तनवीर आलम, मो० उस्मान , वॉलिंटियर मो० सलमान, अब्दुर रहमान, हाफिज अशरफ रहमानी, मो० इस्लाम, मो ० अकबर ,मो० सलाउद्दीन , मो ० एजाज आलम अन्य लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.