Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लोकप्रिय मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर के एक्सटेक 125 सीसी का आज हुआ लॉन्चिंग

👉लापरवाही से ड्राइविंग किए जाने से कई नुकसान-अंचलाधिकारी चौसा 👉वाहन चलाते समय आस पास के माहौल के प्रति सतर्क रहें-थानाध्यक्ष

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रिय मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर के एक्सटेक 125 सीसी का आज जिले के एस मोटर्स चौसा परिसर में अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने केक एवं फीता काटकर लांच की।लॉन्चिंग के तुरन्त बाद ही एक बाइक की चाभी शोरूम के प्रथम ग्राहक को सौंपी गई।

अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लापरवाही से ड्राइविंग किए जाने से कई नुकसान हो सकते है।अगर चौसा में सड़क नियमों का पालन सख्ती से किया जाए तो हजारों लोगों की जान बच सकती है।उन्होंने कहा कि दो दिनों में चौसा में 8 लोगों की जान चली गई है।इसलिए जरूरत है सावधानी बरतने की।

विज्ञापन

विज्ञापन

थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान हर वर्ष लाखों हादसे होते हैं जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान जाती है तो कई लोग जीवनभर के लिए अपाहिज होने के मोहताज हो जाते है।उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल या स्कूटर पर हमेशा हेलमेट लगाएं।मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे सवार को भी हेलमेट पहनना चाहिए।किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक लोगों को ना बैठाएं।वाहन चलाते समय आस पास के माहौल के प्रति सतर्क रहें।गलत स्थिति में वाहन चलाने वालों के प्रति प्रशासन को सूचित करें।

एस मोटर्स चौसा के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि आज के युवाओं की पसंद और प्राथमिकताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए, सुपर स्पलेंडर एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का एक संयोजन है। फस्र्ट-इन-सेगमेंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैंक एंगल सेंसर और एलईडी हेडलैंप जैसी खूबियों से लैस, यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में मौजूद बाकी सबकी तुलना में एक कदम आगे है।उन्होंने कहा कि एस मोटर्स चौसा में कीमत एक लाख दो हजार रुपए होगी।यह उन खूबियों का आदर्श संयोजन है जो युवाओं को आकर्षित करेगी। सुपर स्पलेंडर एक्सटेक ज्‍यादा सुलभ कीमतों में टेक्नोलॉजी, स्टाइल और सुरक्षा के लिए ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि सुपर स्पलेंडर एक्सटेक देश भर के युवाओं को पसंद आएगी।कस्टमर चॉइस को आधार बनाकर गाड़ियों को बाजार में लांच किया गया है।कंपनी की कोशिश है कि कम बजट में बेहतर गाड़ी उतारे।जिससे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके।

मौके पर अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार,डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान,सहित्यकार संजय कुमार सुमन, पैना मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम,युवा समाजसेवी राकेश जायसवाल,अर्जुन कुमार, उज्जवल कुमार, निरंजन कुमार, मनदीप कुमार,अमित कुमार झा टीपू फैयाज, मोहम्मद असजद, सूर्यवंशी कुमार, मोहम्मद सज्जाद, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.