मधेपुरा/ मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की एक बैठक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के अध्यक्षता में हुई । बैठक में खिलाड़ी के साथ एडीएम द्वारा मारपीट करने एवं अभी तक दोषी अधिकारी पर कार्यवाही नहीं करने के खिलाफ आंदोलन की रणनीती पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एडीएम द्वारा खिलाड़ी को पीटने के मामले को तीन दिन बीत चुके है। लेकिन अभी तक दोषी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है । मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है । वीडियो होने के बावजूद भी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा घटना को दूसरा मोड़ देने का प्रयास कर रहे है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पर सरकार और जिला प्रशासन की संवेदनहीनता भ्रष्ट और तानाशाह अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाता है। जिले में आए दिन बेलगाम अफसरशाही की कारनामे सामने आ रहे है । आम लोग भ्रष्ट अधिकारियों के शोषण और दमन का शिकार हो रहे है। कभी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़को पर, कभी अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर आम लोगों के साथ दादागिरी करते है तो कभी कार्यालयों में मनमानी करते है । आम जनता त्रस्त है । मधेपुरा समाजवाद की धरती रही है । यहां तानाशाही कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो NSUI महापंचायत लगाएगी ।
जिला सचिव सोनू कुमार ने कहा कि आमलोगों की चुप्पी को जिला प्रशासन कमजोड़ी नहीं समझे । जबतक पीड़ित खिलाड़ी को न्याय नहीं मिलता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में मुख्यरूप से प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आलोक कुमार आनन्द, लाल बहादुर, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, फूलचंद्र कुमार, धीरज कुमार, सौरभ कुमार, राधे कुमार, उज्ज्वल कुमार, रोनित कुमार, अमरजीत कुमार, उमेश कुमार, दिलखुश कुमार, नीतीश कुमार, रवि रोशन, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, सोनू कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।