Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये निशांत यादव, छात्रों में हर्ष

- Sponsored -

मधेपुरा/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI) का प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव को बनाए जाने पर छात्र- छात्राओं और NSUI कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास का माहौल है ।
मालूम हो कि निशांत यादव बीते 15 वर्षों से NSUI से जुड़कर छात्रों के हक ,अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहे है। छात्रों के हक के लिए जारी संघर्ष को देखते हुए उन्हें शुरुवात में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय का अध्यक्ष, उसके बाद जिला सचिव और फिर 2017 में NSUI के आंतरिक चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद 8 वर्षों तक मधेपुरा NSUI के अध्यक्ष के रूप में अपने सफल कार्यकाल को पूरा किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि nsui देश का एकमात्र सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन है । जो हमेशा छात्रों के हक – अधिकार और सम्मान कि लड़ाई के साथ – साथ छात्रों और युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकाश भी करता है । उन्होंने कहा कि आज के दौर में जहां राजनीति में धनबल का दबदबा है ऐसे समय में मेरे जैसे मध्यम वर्गीय किसान पुत्र को संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलना NSUI में ही संभव है ।

निशांत यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ,NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, बिहार NSUI के प्रभारी रोहित राणा, सह प्रभारी सत्यम कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद समेत शीर्ष नेता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संघटन ने मुझपर जो भरोसा जताया है , जो विश्वास किया है उसपर खड़ा उतरना मेरी प्राथमिकता है । अब तक जिले में हमने छात्रों – युवाओं के हक, अधिकार और सम्मान कि लड़ाई को मजबूती से लड़ते आया हूं अब प्रदेश भर के छात्रों को गोलबंद कर छात्रों के न्याय के लिए संघर्षरत रहूंगा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.