Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा : चौसा में रिलायंस पेट्रोल पंप का अधिकारियों ने किया फीता काट कर उद्घाटन

👉🏻रिलायंस ऑयल के स्टेट हेड चैतन्य वाटकर ने कहा पेट्रोल एवं डिजलों का गुणवत्ता का रखा जाएगा ख्याल

- Sponsored -

मधेपुरा प्रतिनिधि/जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएच 58 के समीप नए पेट्रोल पंप वासुदेव एंड संस रिलायंस पेट्रोल पंप का रिलायंस ऑयल के स्टेट हेड चैतन्य वाटकर,स्टेट बिज़नेस डेवलोपमेन्ट मैनेजर जेस्सू मैथ्यू,प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक,अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने फीता काट कर पंप का उद्घाटन किया। इससे पहले संचालक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी द्वारा पंप पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की।


मौके पर रिलायंस ऑयल के स्टेट हेड चैतन्य वाटकर ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों की तरक्की के लिए यह पेट्रोल पंप साकार होगा। इस पेट्रोल पंप के खुलने से आस-पास के किसानों को लाभ होगा एवं कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले जनता को सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को पूर्ण रूप से सेवा प्रदान करेंगे और इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल एवं डिजलों का गुणवत्ता का ख्याल रखा जाएगा और बेहतर से बेहतर गुणवत्ता की पेट्रोल एवं डीजल मुहैया कराई जाएगी एवं ग्रााहकों के सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। जैसे कि पानी एवं गाड़ी में भरा जाने वाला हवा,शौचालय इत्यादि पेट्रोल पंप पर मौजूद रहेगे।

विज्ञापन

विज्ञापन

स्टेट बिज़नेस डेवलोपमेन्ट मैनेजर जेस्सू मैथ्यू ने
पेट्रोल पंप खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। पंप में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वाइल्‍ड बीन कैफे के जरिये ग्राहकों को जियो बीपी मोबिलिटी स्‍टेशनों पर रिफ्रेशमेंट सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी।वाइल्‍ड बीन कैफे रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर स्‍नैक्‍स व कंफेक्‍शनरी आइटम्‍स उपलब्‍ध कराता है।इसके अलावा यहां ग्राहकों को मसाला चाय, समोसा, उपमा, पनीर टिक्‍का रोल और चॉकलेट लावा केक भी मिलेगा।जो किफायती दामों पर उपलब्ध होगा।
संचालक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि जो दो सौ से अधिक रुपये का पेट्रोल भरवाएंगे उनका मोबाइल नम्बर लक्की ड्रा में शामिल किया जाएगा। जिसमें 10 कार,50 मोटरसाइकिल एवं 150 स्मार्ट मोबाइल शामिल है।यह ऑफर आगामी 5 दिसम्बर तक वैध रहेंगे। पेट्रोल पंप कर सैकड़ों लोग तेल लेने के लिए उमड़ पड़े।
मौके पर राजस्व अधिकारी शशिकांत यादव,थानाध्यक्ष किशोर कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रो नवलकिशोर जायसवाल, वासुदेव गुप्त,सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, मनौवर आलम,साहित्यकार संजय कुमार सुमन,अशोक कुमार,गौतम कुमार गुप्त, ब्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील यादव,अभिनंदन मण्डल,कैलाश पासवान, प्रो मनोज कुमार यादव,प्रशिक्षक राकेश कुमार,आफताब आलम, असजद आलम,असद जावेद,आयान,फैयाज आलम टीपू,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.