मधेपुरा/ आज ” लायंस क्लब मधेपुरा” के द्वारा महेशुआ में अग्निपीड़ित परिवारों के लिए मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब 500 मरीजों को देखा गया जिसमें सबों को भरपूर दवाई वितरण के साथ, ब्लड शुगर चेकअप भी किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। सभी लोगों ने लायंस क्लब मधेपुरा के सभी सदस्यों को दिल से दुआ और आशीर्वाद दिया। महेसूआ गांव के मुखिया, सरपंच ,जिला परिषद ने सभी का बहुत आदर और सम्मान किया।
इस मेगा कैंप में लायन डॉक्टर एसएन यादव, लायन डॉक्टर आरके पप्पू, लायन डॉक्टर संजय कुमार, लायन डॉक्टर अंजनी कुमार, लायन डॉक्टर हिमांशु कुमार एवं लायन डॉक्टर गोपाल कुमार अपनी सेवा दिया।