• Others
  • जनसंवाद में लोगों को योजना के संबंध में दी गई जानकारी

    अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/प्रखंड मुख्यालय स्थित रंग मंच घैलाढ़ में शनिवार को मधेपुरा मंथन एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉल लगाकर आमजनों से शिकायतों का आवेदन लिया गया. जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी नितिन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. लगातार झमाझम


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/प्रखंड मुख्यालय स्थित रंग मंच घैलाढ़ में शनिवार को मधेपुरा मंथन एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉल लगाकर आमजनों से शिकायतों का आवेदन लिया गया.

    जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी नितिन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. लगातार झमाझम बारिश होने के कारण जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जन संवाद में नहीं पहुंच पाए लेकिन आम लोगों की निगाहें जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आस में निगाहें टिकाये हुए थे. झमाझम बारिश के बावजूद भी आम लोगों ने बढ़ – चढ़ अपनी समस्याओं को लेकर जन संवाद कार्यक्रम में डटे रहे.मौके पर डीडीसी ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान आने वाले दिक्कतों और समस्या के बारे में आम लोगों से सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त किया जाना है. इन सुझाव और प्रतिक्रिया का दस्तावेजीकरण किया जाएगा और भविष्य में इसके अनुसार कार्य कराया जाएगा.

    सुझाव और दिक्कतों को लेकर मधेपुरा मंथन एक जन संवाद का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान लोक शिकायत निवारण, शिक्षा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, मत्स्य और पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहकारिता, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा आयोग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, जीविका का स्टॉल लगाकर लोगों से शिकायतों को लेकर आवेदन लिया गया.

    इस दौरान डीडीसी ने आमजनों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से योजना के संबंध में सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया और सुझाव का भी विषेश महत्त्व है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे आधारभूत संरचना निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे लोगों को समझाया.

    वही कहा कि इससे ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिल रही है साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के स्तर से भी जनसंवाद बैठक का आयोजन किया जायेगा.

    मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ चंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ललन कुमार, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, जिला परिषद पति डॉ बी के आर्यन, घैलाढ़ पंचायत मुखिया विमल कुमार ,सरपंच हीरा कमती, पंचायत समिति सदस्य तरुण देव कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।