Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

800 करोड़ की राशि से बने मेडिकल कॉलेज का भवन टपकता है, छाता लेकर छत के नीचे टहलते दिखे मरीज

- Sponsored -

सिंहेश्वर, मधेपुरा/वैसे तो बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुलने वाला है. लेकिन जो मेडिकल कॉलेज पहले से खुला हुआ है उसे देखने वाला कोई नहीं है. अभी फिलहाल कोशी के लिए वरदान कहे जाने वाले आठ सौ करोड़ की लागत से बने जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज का हाल काफी बुरा है. यहां डॉक्टर सहित मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मी त्राहिमाम कर रहे है. तीन दिनों से हो रहे बारिश में ही पूरा मेडिकल कॉलेज झील में तब्दील हो गया. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पांच बिल्डिगों में शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जहां बारिश का पानी न टपकता हो, कई वार्ड में बेड पर मरीज है और बेड के नीचे पानी बह रहा है. कई वार्डों में पानी घुसने के कारण वार्ड में रह रहे मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पानी का रिसाव इतना तेज है कि सफाई कर्मियों के द्वारा पानी निकालने के तुरंत बाद ही दुबारा पानी वार्ड में भर जा रहा है. कई जगह बाहरी दिवाल में रिसाव के कारण दिवाल पसीज गया है. और वार्ड में पानी गिर रहा है.

वहीं मेडिकल मेडिकल कॉलेज पीछे और आगे सड़क पर भी दो फीट पानी जमा हो गया था. जिसके निकास का भी कोई रास्ता नही  है. जिस वजह से मेडिकल कॉलेज के कर्मी सहित इलाज कराने के आए लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कभी हो सकता है बड़ा हादसा-  आठ सौ करोड़ के लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज में हालत ऐसी बनी हुई है कि डॉक्टर, कर्मी सहित मरीजों को सिर्फ और सिर्फ परेशानी हो रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज में हाई टेक्नोलॉजी के साथ अंडरग्राउंड वायरिंग किया हुआ है. और छत से लगातार पानी बह रहा है. और उस वायरिंग में छत से टपकता हुआ पानी कई जगह जा रहा है. जिस वजह से वायरिंग में कभी भी शॉर्ट सर्किट हो सकती है. जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में अगर सॉर्ट सर्किट हुआ तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक एक से लेकर पांच तक सभी बिल्डिंगों में बारिश का पानी का रिसाव होना निर्माण कंपनी के द्वारा किए गए निर्माण में अनियमितता की खुलकर गवाही दे रहा है.

वहीं आईसीयू वार्ड के बगल में वेटिंग एरिया में भी पानी जमा है. कई ऐसे मरीज भी मिले जो इस आठ सौ करोड़ के बिल्डिंग में छाता लेकर चल रहे थे. मेडिकल कॉलेज की स्थिति इतनी खराब है कि कई ऐसे कमरे में पानी घुस गया है जहां  कार्य कर पाना काफी मुश्किल है.

 

इस संबंध में जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल अधीक्षक डॉ मालती कुमारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण स्थिति भयावह हो गई है. अस्पताल के बिल्डिंग से पानी टपकना रोकने के लिए प्लंबरो से कार्य लिया जा रहा है. जहां भी नाली जाम है उसे साफ करवाया जा रहा है. वहीं मेडिकल कॉलेज के बाहरी सड़क पर जल जमाव को ठीक करवाने के दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी से बात की गई है. जल्द ही स्थिति नियंत्रण में हो जायेगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.