Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

रामपुर तिलक में सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति, नहीं हो रहा है घरों से कचरे का उठाव

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन के तहत जो सफाई की जानी है उसमें साफ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति जैसा काम दिख रहा है। वही ग्रामीण रामपुकार यादव, राजकुमार यादव, सुमन यादव,नंदकिशोर यादव, जोगी यादव,विकेश कुमार यादव, सिकंदर यादव, सुधीर यादव, देवो यादव,सचेन यादव, चंदन कुमार यादव, मंटू शर्मा, रमेश यादव सहित कई व्यक्तियों ने जानकारी दिया कि रामपुर तिलक पंचायत में कुल 15 वार्ड है सभी वार्ड में दो दो कर्मी को प्रत्येक वार्ड में कचरा उठाव और झाड़ू लगाने व साफ सफाई करने के लिए जून माह से ही बहाल करने की जानकारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिल रही है।वहीं स्वच्छता कर्मी बहाल किए 4 महीना बीतने के बावजूद भी रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के राधे मरर टोला में एक रोज भी स्वच्छता कर्मी के द्वारा साफ सफाई नहीं किया गया है।

राधे मरर टोला में स्वच्छता कर्मी के द्वारा साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति जैसा काम किया जा रहा है। रामपुर तिलक पंचायत के कुछ वार्ड को छोड़कर अधिकांश वार्ड में साफ सफाई का यही हाल है।

वही रामपुर तिलक पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि रामपुर तिलक पंचायत के कुल 15 वार्ड में कुल 30 स्वच्छता कर्मी और एक ई रिक्शा के लिए 2 स्वच्छता कर्मी को बहाल किया गया है। अभी ई रिक्शा चालू नहीं है। जिसमें कि प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 1500 रूपए महीना दिया जा रहा है। वही पंचायत के सभी वार्डों के 30 स्वच्छता कर्मी का जून माह से ही वेतन भी चालू है और जून जुलाई दो माह का 30 स्वच्छता कर्मी का  रुपए भी भेज दी गई। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार खुद मान रहे हैं कि पंचायत के वार्ड नंबर 4,7,9, 11, 12 और 13 वार्ड में रिक्शा खराब होने के कारण साफ सफाई बंद है।

विज्ञापन

विज्ञापन

वही रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के राधे मरर टोला के ग्रामीणों के अनुसार वार्ड नंबर 13 दो टोला में विभक्त है। इस वार्ड में यदि दो स्वच्छता कर्मी को बहाल करना था तो दोनों टोला से एक-एक स्वच्छता कर्मी को वार्ड सदस्य बहाल नहीं कर, वार्ड सदस्य ने अपने टोला में ही दोनों स्वच्छता कर्मी को बहाल कर दिया है और राधे मरर टोला में एक भी स्वच्छता कर्मी को बहाल नहीं किया गया है और जनप्रतिनिधियों के तरफ से जानकारी मिल रहा है की 30 रूपए महीना साफ सफाई करने का प्रत्येक घर से लिया जाएगा। जबकि स्वच्छता कर्मी को बहाल किए हुए चार महीना बीतने के बावजूद भी एक रोज इस टोला में साफ सफाई भी नहीं किया गया है। वही वार्ड 13 के वार्ड सदस्य विश्वनाथ ठाकुर ने बताया कि रिक्शा खराब होने के कारण वहां पर साफ सफाई कार्य नहीं हो पाया है।

 

इन लोगों को किया गया है स्वच्छता कर्मी के रूप में बहाल :स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से विनोद कुमार महतो,गजेंद्र कुमार मंडल वार्ड 2 से धरमलाल महतो, इंदु देवी वार् 3 से नीतीश कुमार, सुशीला देवी वार्ड 4 से पार्वती देवी, गोविंद ऋषि देव वार्ड 5 से राजेंद्र ऋषि देव, विनोद ऋषि देव वार्ड 6 से आशीष कुमार,फूलों देवी वार्ड 7 से हेम महतो,अरुण महतो वार्ड 8 से मिथिलेश गोस्वामी, बबलू ऋषि देव वार्ड 9 से पार्वती देवी,विनोद शर्मा वार्ड 10 से संजय महतो,अनीता देवी वार्ड 11 से अनीशा खातून, कौशल कुमार वार्ड 12 से भनीलाल महतो, फूलों देवी वार्ड  13 से श्यामल ठाकुर, अशोक ठाकुर वार्ड 14 से मनोज मालाकार,कारो देवी वार्ड 15 से विजय महतो, इंदु देवी को बहाल किया गया है।

 

वही प्रखंड समन्वयक बनमनखी राजेश कुमार से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साफ सफाई नहीं होने की बात मेरे जानकारी में नहीं था यदि इस तरह का मामला है तो हम बात कर रिक्शा को तुरंत सही करवाने के लिए बोलते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.