Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया स्कूटर, जूम 110 अब मचाएगा धमाल

- Sponsored -

मधेपुरा/ हीरो मोटोकॉर्प की नई स्कूटर जूम 110 सीसी मंगलवार को यूनिक हीरो मधेपुरा परिसर में लांच की गई .इस मौके पर मुख्य अतिथि एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार सहित यूनिक हीरो के प्रोपराइटर अशफाक आलम और सभी कर्मी मौजूद थे।

जानकारी देते हुए यूनिक हीरो के प्रोपराइटर अशफाक आलम ने बताया कि इस स्कूटर का राइडिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा अनुभव कराता है और इसे आज की युवा पीढ़ी की पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

रोजाना के सफर में रोमांच और उत्साह की तलाश करने वाले संभावित उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए, ज़ूम को बेहद खूबसूरती और सावधानी से डिजाइन और विकसित किया गया है। ज़ूम स्कूटर समकालीन डिजाइन के साथ जबर्दस्त रफ्तार, बेमिसाल चपलता और असाधारण परफॉर्मेंस उपभोक्ताओं को प्रदान करता है।

बताया हीरो ज़ूम की 110 सीसी श्रेणी में एक नया रूप और डिजाइन पेश किया गया है। इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में कॉर्नर बेंडिंग लाइट और सेगमेंट में पहली बार नए फीचर्स, बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज रफ्तार के साथ यह स्कूटर अपने ओनर्स को बेमिसाल गतिशालता के अनुभव की गारंटी देता है।

बताया कॉर्नर बेंडिंग लाइट ने हीरो ज़ूम के साथ 110 सीसी सेगमेंट में अपना डेब्‍यू किया है। यह अपने ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। जब स्कूटर सवार टर्न ले रहा होता है या किसी संकरी जगह से गुजर रहा होता है तो कॉर्नर बेंडिंग लाइट अपनी बेजोड़, चमकदार और साफ प्रकाश से अंधेरे कोनों को भी जगमगा देता है। इससे राइडर को सड़क पर कोनों में दिख रही साफ रोशनी से काफी फायदा होता है और रात के समय इस स्कूटर पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित होता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स- शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है। हीरो ज़ूम स्कूटर देश भर में हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप्‍स पर उपलब्ध है। स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में एलएक्स-शीट ड्रम की शुरुआती कीमत 72,399 रुपये रखी गई है। वीएक्स-कास्ट ड्रम 75,599 रुपये में उपलब्ध है। जेडएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 80,599 रुपये रखी गई है। ये कीमतें एक्स-शोरूम, मधेपुरा की है।

एडवांस्ड लाइटिंग पैकेज” के साथ भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया डिजाइन : ऑल-न्यू हीरो ज़ूम की डिजाइनिंग भविष्य को ध्यान में रखकर की गई है। यह सड़क पर ट्रैफिक के बीच काफी फुर्ती से अपनी जगह बनाता है। कठिन रास्‍तों पर चलने के लिए यह बेहद मजबूत स्कूटर है। इसकी चुस्ती-फुर्ती स्कूटर की सवारी का नया अनुभव प्रदान करता है। यह काफी स्पोर्टी, परिपक्‍व और आरामदायक है, यह आपके रोजाना के सफर में रोमांच के लिए एक सच्चा हमसफर है।

 

बेहतरीन टेक्‍नोलॉजी : हीरो मोटोकॉर्प में नवाचार की संस्कृति को बनाए रखते हुए, ऑल-न्यू हीरो ज़ूम को 25 से ज्यादा पेटेंट एप्लिकेशंस के साथ विकसित किया गया है। नया स्कूटर अपनी श्रेणी में कई तरह की आकर्षक तकनीक पेश करता है। इंडस्ट्री में पहली बार इस स्कूटर में “कॉर्नर बेंडिंग लाइट” का फीचर किया गया है। स्कूटर के टर्न लेते समय अंधेरी जगहों को यह जगमगा देता है। हीरो ज़ूम को “एक्ससेंस टेक्‍नोलॉजी” के साथ प्रोग्राम किया गया है। इसकी बदौलत स्कूटर की परफॉर्मेंस, टिकाऊपन, सुरक्षा, विश्वसनीयता और ईंधन की बचत में सुधार आता है। ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर के चलते इसमें कॉल (कॉलर आईडी) और एसएमएस अपडेट्स अलर्ट की सुविधा मिलती है। ईंधन के कम होने (आरटीएमआई) और फोन की बैटरी खत्म होने पर यह उपभोक्ताओं को अलर्ट करता है। साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, बूट लाइट और मोबाइल चार्जर इन फ्रंट ग्लवबॉक्स यूजर की सुरक्षा और आराम के पहलूओं को और बेहतर बनाते हैं।

जबर्दस्त परफॉर्मेंस : हीरो ज़ूम 110सीसी बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आता है। इसमें 8.05 बीएचपी @ 7250 आरपीएम की ज्यादा से ज्यादा पावर और 8.7 एनएम @ 5750 आरपीएम का टॉर्क पैदा होता है। परफ़ॉर्मेंस और आराम के ब्रैंड वादे के साथ हीरो ज़ूम ज्यादा से ज्यादा आराम और ईंधन की कम खपत के लिए आई3एस पेटेंट टेक्‍नोलॉजी प्रदान करता है। यह स्कूटर किसी भी समय तुरंत तेज रफ्तार और पावर-ऑन डिमांड उपलब्ध कराता है।

आकर्षक कलर थीम : हीरो ज़ूम पांच स्पोर्टी, आकर्षक और प्रभावशाली रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्‍ध हैं। इसका शीट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू रंग में उपलब्ध है, कास्ट ड्रम वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक एंड पर्ल सिल्वर व्‍हाइट रंग में मिलता है। कास्ट डिस्क वैरिएंट पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्रैक्स ऑरेंज कलर स्‍कीम्‍स में उपलब्‍ध है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.