Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

खुशखबरी : कृष्णा इंस्टीच्यूट आँफ हायर एजुकेशन कालेज परिसर में निःशुल्क फिजियोथैरेपी क्लिनिक का शुरआत

- Sponsored -

रणजीत कुमार सुमन/मधेपुरा/  मुरलीगंज कृष्णा इंस्टीच्यूट आँफ हायर एजुकेशन कालेज परिसर मे निःशुल्क फिजियोथैरेपी क्लिनिक का शुरआत किया गया है। जिसका शुभारंभ शनिवार को संस्थान के अध्यक्ष एसके मंडल ने फीटा काटकर किया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस फिजियोथैरेपी क्लिनिक मे किसी भी व्यक्ति का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जायेगा।

विस्हीतार से बताते हुए उन्होंने बताया कि कृष्णा इंस्टीच्यूट आँफ हायर एजुकेशन मुरलीगंज की स्थापना वर्ष 2021 मे हुआ है। इस संस्थान मे एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ़  फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ हास्पिटल मैनेजमेन्ट, डीएमएलटी एवं ड्रेसर कोर्स मे प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान परिसर मे छात्र – छात्राओ को प्रशिक्षण देने के लिये विश्वस्तरीय अत्याधुनिक प्रैक्टीकल लैब, लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था है। छात्र छात्राओ का व्यवहारिक प्रशिक्षण जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल एवं जिला मे स्थापित मेडिकल कोलेज से संबद्धता कराया गया है। संस्थान मे सत्र 2024 मे नामांकन लेने के लिये राष्टीय स्तर पर स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमे सम्मलित होने के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2024 तक है। वही 21 अक्टूवर को परीक्षा आयोजित की जायेगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

परीक्षाफल प्रकाशित होने के उपरांत जिस कोर्स मे जिन छात्र छात्राओ को नामांकन लेना रहेगा उस कोर्स मे प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र – छात्राओ को नामांकन मे पूर्णरूप से संस्थान का ट्यूशन फीस मे छूट दी जायेगी। द्वतीय स्थान पर आने वाले को आधी ट्यूशन फीस मे संस्थान के द्वारा छूट दी जायेगी। उक्त परीक्षाफल के मेधा सूची के आधार पर सरकार के सभी दिशा – निर्देशो का पालन करते हुए नामांकन ली जायेगी। संस्थान मे प्रशिक्षण दिये जाने वाले चार कोर्स बीएचएम, बीपीटी, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग कोर्स मे राज्य सरकार के मेधावी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा चार लाख तक का लौन दिया जाता है।

एसके मंडल ने बताया कि जिले मे स्थानीय स्तर पर ऐसे कोर्स मे प्रशिक्षण लेने के लिये छात्र छात्राओ को बाहर नही जाना पड़े। इस लिये संस्थान का स्थापना कर राज्य सरकार के सभी सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.