Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ ने उद्घाटन कर किया शुभारंभ

- Sponsored -

मधेपुरा प्रतिनिधि/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार शर्मा ने बड़की बढ़ौना स्थित ठोस तरल अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, प्रशिक्षु बीडीओ अरविंद कुमार ने की।

बीडीओ ने कहा ठोस तरल अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में पंचायतो से जमा ठोस तरल अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पंचायत से जमा ठोस तरल को प्रोसेसिंग कर जैविक खाद सहित अन्य सामग्री तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को जहा तहा न फेंके और प्लास्टिक को कचरा पेटी में ही डालें और पंचायत के स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचरा को लेकर डब्ल्यूपीयू में लाया जाएगा और कहां की प्लास्टिक हमारे जनजीवन को कुछ दिनों में परेशानियों का सबक सिखाने वाला है। आने वाले 10 सालो में जमीन के अंदर सिर्फ प्लास्टिक ही नजर आएंगे इसलिए हम लोगों को इससे सचेत रहकर ही काम करना होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रशिक्षु बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि इससे जीविका के माध्यम से बेच कर राजस्व अर्जित किया जाएगा। स्वच्छता प्रखंड समन्वयक सीता राम ठाकुर ने कहा कि दैनिक जीवन में उपयोग किया जाने वाला कचरा जहा तहा फेका हुआ रहता है। विभिन्न दृष्टिकोण से कौन से प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन आवश्यक है। इलाके को प्लास्टिक कचरा से मुक्त करने के लिए आम जनों को सहयोग करना जरूरी है।

जिला सलाहकार गुड्डू कुमार ने कहा की पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए आम जनों को चाहिए प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी को सहयोग कर सुचारू रूप से सफाई रखें एवं गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग डिब्बे में रखकर उसे उचित स्थान पर पहुंचाने में सहयोग करें।

मौके पर जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता उर्फ अमित, मुखिया बबलू ऋषि देव,विनोद भारती,मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, मदन कुमार मंडल, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार,यासिर हमीद,शमशाद,स्वच्छता ग्राही राहुल कुमार यादव,पंचायत समिति शशि कुमार दास, समाजसेवी सौरभ कुमार संगम मोहम्मद ऐनूल, विजय पासवान, रघुनंदन शर्मा, लड्डू शर्मा,पूरम शर्मा, नरेश यादव,रविंद्र यादव,मोहम्मद शाहनवाज, शहीद पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.