दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ फारबिसगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एएलटीएफ टीम लगातार छापेमारी कर शराब को बरामद कर नष्ट कर रही हैं। इसी क्रम में एएलटीएफ टीम,सशस्त्र बल व स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से फारबिसगंज थाना अन्तर्गत परवाहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक आदिवासी टोला में छापेमारी की गई। विधिवत छापेमारी के क्रम विभिन्न घरों से करीब 200 लीटर कच्चा शराब एवं 20ली0 देशी शराब एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया।छापेमारी टीम में परवाहा केम्प प्रभारी अमरेन्द्र कुमार सिंह,एएलटीएफ टीम फारबिसगंज हीरालाल मंडल,चौकीदार दिनेश पासवान एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
Comments are closed.