• Others
  • श्रावणी मेला के लिए बैठक कर कार्यों का किया गया बंटवारा

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सिंहेश्वर, मधेपुरा जिला पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देश पर मंदिर प्रांगण स्थित नियंत्रण कक्ष में श्रावण माह के सभी कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता शिशिर कुमार ने किया. इस दौरान एसडीसी सह मंदिर प्रबंधक संतोष कुमार भी मौजूद रहे. बताया गया कि मंदिर परिसर मुख्य प्रवेश द्वार को चालू


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सिंहेश्वर, मधेपुरा

    जिला पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देश पर मंदिर प्रांगण स्थित नियंत्रण कक्ष में श्रावण माह के सभी कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता शिशिर कुमार ने किया.

    इस दौरान एसडीसी सह मंदिर प्रबंधक संतोष कुमार भी मौजूद रहे. बताया गया कि मंदिर परिसर मुख्य प्रवेश द्वार को चालू करने के निर्देश, मंदिर परिसर मुख्य प्रवेश द्वार से प्रतिमा सिंह धर्मशाला तक पीसीसी ढ़लाई कार्य करवाने, मंदिर परसिर मुख्य द्वार के समीप पेयजल हेतु आरओ लगवाने, मंदिर प्रांगण मुख्य द्वार से उत्तर साइड बरामदा पर लगे आरओ को हटाकर उत्तर साइड दिवार किनारे लगवाने, शिवगंगा पोखर की साफ- सफाई कार्य कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल को सौंपा गया है. जबकि मंदिर प्रांगण में बेरिकेटिंग निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग मधेपुरा को दिया गया है.

    प्रतिमा सिंह धर्मशाला के पश्चिम और उत्तर दिशा के शौचालय की साफ- सफाई, पानी, प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण श्रावण एवं भादो माह में आवश्यकतानुसार मंदिर परिसर स्थित एवं मेला परिसर में चापाकल एवं शौचालय लगवाने तथा चापाकल मरम्मति कार्य करवाने का कार्य पीएचईडी विभाग को दिया गया है. बरसाती पुल से लेकर पार्किंग स्थल, मंदिर के आस-पास रोड एवं मेला परिसर की सफाई कार्य करवाने, मंदिर परिसर, शिवगंगा पोखर, सभी धर्मशालाओं में डस्ट बिन लगाने, मंदिर परिसर स्थित हाइमाक्स लाइट की मरम्मति, मंदिर से उत्तर वाइपास रोड, मंदिर रोड, मेला परिसर में पोल पर लाइट लगाने का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सिंहेश्वर को दिया गया है.

    मंदिर परिसर में एंबुलेंस के साथ बेड सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिंहेश्वर को दी गई है. मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन का व्यवस्था जिला अग्निशमन पदाधिकारी मधेपुरा को सौंपा गया है. शिवगंगा पोखर में एसडीआरएफ टीम, मोटर बोट, गौताखोर प्रतिनियुक्त करने, पेट्रोल पम्प से दुर्गा चौक तक रोड पर लगेे दुकान को खाली करवाने, हाथी गेट से बरगद वृक्ष तक एवं सत्तू गली में रोड पर लगे दुकान को खाली करवाने का कार्य अंचल अधिकारी को दिया गया है. बरसाती पुल से लेकर पार्किंग स्थल तक रोड किनारे बने दुकान को हटवाने का कार्य अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दिया गया है.

    आस्था भवन राजकिशोर सिंह धर्मशाला में महिला पुलिस बल ठहराव, नारियल विकास बोर्ड, शर्मा चौक, दुर्गा चौक, महाबीर चौक, हाथी गेट, मंदिर रोड बरगद वृक्ष के पास, सत्तू गली रोड में ड्रोप गेट लगवाने का कार्य थानाध्यक्ष को सौंपा गया है. वहीं बेरिकेटिंग के उपर वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, बेरिकेटिंग में जगह- जगह पर एलसीडी टीवी लगवाने, प्रतिमा सिंह धर्मशाला में श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु पंडाल, पंडाल में पंखा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि कार्य करवाने, मंदिर परिसर स्थित नये नियंत्रण कक्ष के उपर निगरानी हेतु छोटा सा वाटर प्रूफ पंडाल, पंडाल में टेबुल, कुर्सी, पंखा, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य करवाने,नये नियंत्रण कक्ष में प्रचार प्रसार हेतु बाजा मेक सहित जिसमें होरन नियंत्रण कक्ष के छत पर, प्रतिमा सिंह धर्मशाला गेट, मंदिर परसिर मुख्य प्रवेश द्वार से वाईपास रोड में बरसाती पुल तक सभी पोल में होरन तथा शिवगंगा पोखर, पुराना कंट्रोल रूम आदि जगहों पर होरन लगवाने, मंदिर प्रांगण में उत्तर साइड पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सीसीटीवी कैमरा तथा सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण में दरी बिछवाने,बाबा मंदिर एवं अन्य मंदिरों का सीधा प्रसारण हेतु मंदिर परिसर में वाल टीवी वीडियों कैमरा सहित लगवाने, नारियल विकास बोर्ड एवं दुर्गा चैक पर कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, सीसीटीवी कैमरा तथा पेयजल की व्यवस्था,सम्पूर्ण श्रावण माह में प्रवचन करवाने, शिवगंगा पोखर के पूरव महार पर सेल्फी सेन्टर लगवाने, शिवगंगा पोखर पश्चिम महार पर वाटर प्रूफ पंडाल लगवाने, मंदिरों का बिजली से सजावट एवं मंदिर के शिखर पर झंडा लगवाने, भटगामा चौक से मानिकपुर चौक तक चिन्हित स्थलों पर श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु पंडाल, पंडाल में प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल आदि कार्य, श्रावण मेला में दुकानदारों एव झूलावालों को जगह देने का निर्देश तथा न्यास समिति उक्त दुकान एवं झूला वालो से दर निर्धारित कर जमीन की भाड़ा वसूल करने का कार्य, प्रचार- प्रसार हेतु फ्लेक्स बोर्ड छपवाकर अन्य जिलो में लगवाने का कार्य, मंदिर प्रांगण एवं परिसर हेतु अग्निशामक यंत्र क्रय एजेंसी के माध्यम से होगी. सभी सदस्यों को अलग- अलग कार्यो का जिम्मेवारी दी गई है.

    पार्किंग संवेदक को पार्किंग स्थल पर वाहन पूजा करवाने, पार्किंग शुल्क फ्लेक्स बोर्ड पर छपवाकर जगह- जगह पर लगवाने, श्रावण एवं भादो के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार के दिन मवेशी हाट में गाडी पार्क करवाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर बीडीओ आशुतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह, न्यास सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना सहित अन्य मौजूद थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।