• Others
  • पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रतिनिधि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी स्थित रंजना कोचिंग क्लासेस परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्ची सोनी कुमारी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पांच फलदार पौधे


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रतिनिधि

    श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत के छर्रापट्टी स्थित रंजना कोचिंग क्लासेस परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्ची सोनी कुमारी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पांच फलदार पौधे लगाए गए।

    फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य यादव रंजीत मधेपुरिया ने कहा कि धरती पर हरियाली बनाए रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है, जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या बढ़ रही है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरनाक साबित होगा। पौधा लगाना केवल एक परंपरा नहीं बल्कि आने वाले समय के लिए हरी-भरी और स्वस्थ दुनिया बनाने की दिशा में एक कदम है।

    फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर निखिल और मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने भी कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की है। यदि हम आज इसके प्रति सचेत नहीं होंगे तो भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा। ओमजीत ने कहा कि आज लगाया गया हर पौधा सुनहरे भविष्य की ओर एक कदम है।

    इस दौरान निधि, साक्षी, लक्ष्मी, अंजली, संध्या, काजू, काजल, रिया, रूपा, राजा, शिवनंदन, रिकेश, सागर समेत सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और कहा कि हम सभी को भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।