Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मारपीट मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- Sponsored -

लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ जानकीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मारपीट मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिर्चाईबाड़ी वार्ड नंबर 10 निवासी तुलसी शाह पिता तेज नारायण साह तथा मिर्चाईबारी दमगाड़ा टोला वार्ड नंबर 10 निवासी रणधीर ऋषि देव पिता कालदेव ऋषि देव दोनों थाना जानकीनगर के रूप में हुई है‌।

विज्ञापन

विज्ञापन

वही जानकी नगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 25 जून को जमीन विवाद में मारपीट मामले को लेकर मुकेश कुमार ने जानकीनगर थाना में आवेदन देकर तुलसी शाह सहित 7 व्यक्ति को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया था उसी जमीन विवाद के मारपीट मामले में तुलसी शाह को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरी ओर भोला मिश्र ने भी बीते 31 जुलाई को रणधीर ऋषि देव सहित अन्य व्यक्ति पर घर में घुसकर मारपीट कर तथा 40 हजार रुपए घर से लेकर फरार होने को लेकर मामला दर्ज करवाई थी जिस मामले में रणधीर ऋषि देव को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply