Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी दो गोली, जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

सहरसा/  सहरसा सदर थाना इलाके के शिवपुरी ढाला के समीप एक बाईक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख़्मी कर दिया है। हाँलाकि जख़्मी का ईलाज शहर के निजी किलनिक मे चल रहा है। वही पुलिस मामले जाँच व पूछताछ मे जुटी है। जख़्मी युवक का सहरसा नगर निगम के हक़पाड़ा मुहल्ला निवासी मो शमशेर का 38 वर्षीय पुत्र मो अफशेर आलम के रूप मे पहचान हुई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जख़्मी के बड़े भाई ने बताया कि वो बाईक से इफ्तार का सामान लेने के लिए बाजार गया था और घर लौट रहा था। इसी दौरान शिवपूरी ढाला के उत्तर के समीप पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने उसे आता देखकर दो गोली मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सहरसा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद निजी क्लीनिक के डॉ विजय शंकर ने बताया कि जख्मी को दो गोली लगी है। एक गोली सीने में और दूसरी पेट में लगी है। स्थिति गंभीर है और ब्लड सैंपल सीटी स्कैन,अल्ट्रासाऊंड करवाया जा रहा है। इसके बाद ऑपरेशन कर गोली को निकालने का प्रयास किया जाएगा।
सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में गोली चलने की प्रथम जानकारी मिली है। डीआईयू की टीम और अन्य टीम घटनास्थल का जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.