अफजल राज, पुरैनी
प्रखंड के बघरा गांव में पिछले दिनों अग्निकांड में दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। जिसमें घर का सारा सामान जल कर स्वाह हो गया था।

विज्ञापन
मंगलवार को युवा समाजसेवी मोo शहाबुद्दीन अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
समाजसेवी शहाबुद्दीन ने बघरा गांव पहुंचकर सभी पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। शहाबुद्दीन ने सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए चावल, दाल, तेल आदि राहत सामग्री देकर आपदा की घड़ी में दुख कम करने का प्रयास है। वही आग लगी के दौरान आज पर काबू पाने के लिए रूपसन देवी काफी सहयोग किया उन्हें भी इस नेक कार्य के लिए सराहना किया।
उन्होंने बताया कि आपदा विभाग से अंचल पदाधिकारी ने सभी पीड़ित परिवार को बीस हजार की अनुदान राशि प्रक्रिया में है. हालांकि नुकसान की भरपाई तो संभव नहीं है. उन्होंने सभी को सचेत रहने एवं पछुवा हवा से पूर्व एवं हवा ठहरने के बाद खाना बनावे ताकि अगलगी की घटना ना हो।
वहीं अंचलाधिकारी विद्यानंद झा ने कहा कि अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर से मिलने वाली राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर किशोर ऋषिदेव, बृजेश कुमार आर्य, गीता देवी, नारायण पंडित सहित पवन कुमार पंडित अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.