• Others
  • मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सिंहेश्वर,मधेपुरा आदर्श थाना सिंहेश्वर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम के अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गई. बताया गया कि मुहर्रम में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम आयोजकों


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@सिंहेश्वर,मधेपुरा

    आदर्श थाना सिंहेश्वर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम के अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गई.

    बताया गया कि मुहर्रम में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम आयोजकों को विज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा. जिस क्षेत्र से भी ताजिया निकाली जायेगी. वहां के आयोजकों द्वारा समिति के पदधारक व कार्यकर्ता का नाम पता व मोबाइल नंबर के साथ, जुलुस का मार्ग, जुलुस निकालने का समय सहित अन्य बातें दर्शानी अनिवार्य होगी.

    बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने, करबला में निर्धारित समय पर प्रवेश करने सहित शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखनी है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को सभी को पालन करने की अपील किया.

    थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. गाड़ी के साइलेंसर को खोलकर चलाने पर गाड़ी को जब्त कर कानुनी कार्यवाही की जायेगी. जबकि पुरे क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस बल लगातार कार्यरत रहेंगे. इस दौरान यातायात बाधित न हो इसका भी पुरा ध्यान रखेंगे.

    मौके पर प्रमुख इस्तियाक आलम, माधव कुमार आजाद, हरिश्चंद्र राम, जयकांत कुमार, मुंद्रिका देवी, बिरेंद्र यादव, बैजनाथ ऋषिदेव, मो कबीर, मो दिलशाद आलम, प्रदीप राम, आफताब अहमद, रंजीत कुमार सिंह, गौरव कुमार, शंकर प्रसाद चौधरी, सरोज कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।