खेल मैदान में मनरेगा योजना के तहत वन महोत्सव पर पीओ ने किया वृक्षारोपण
* स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण बनाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए: पीओ भोला दास * मनुष्य को अपने जीवन में पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है: प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह
मो ० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत वन महोत्सव पर पीओ भोला दास के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरेट, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने वृक्षारोपण किया।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने कहा हर व्यक्ति को पर्यावरण बचाने के लिए एक पेड़ लगाना चाहिए।

विज्ञापन
वन महोत्सव के मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी समाज सेवी भी एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना अहम योगदान दे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरेट ने कहा अपने जीवन में हर मनुष्य को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए दरवाजे पर सड़क किनारे अन्य सार्वजनिक जगह निजी जगह पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदाने की जरूरत हैं।
वृक्षारोपण के दौरान मनरेगा पीओ भोला दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरेट, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, समिति सदस्य विनय कुमार साह, प्रमोद राम, जेई किशन कुमार, पंडित, जेई राजेश कुमार, पीटीआई आशीष कुमार, सिंह, पीटीआई किशोर झा,लेखपाल मरगूब आलम, ऑपरेटर निखिलेश कुमार, रवि कुमार, प्रभाष कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, आलोक कुमार सुरेंद्र सरदार , प्रवीन कुमार अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.