मो० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया वार्ड नंबर 8 में मंगलवार को दो सगे रिश्तेदार में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

विज्ञापन
बताया गया कि एक पक्ष के मोहम्मद मुजम्मिल, दूसरा पक्ष की मोहम्मद शहीद के बीच घरेलू विवाद को लेकर नोक झोक होते हुए मारपीट की घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि एक पक्ष के मोहम्मद मुजम्मिल की बड़ी पुत्री जीनत प्रवीन की शादी दूसरा पक्ष के मोहम्मद शहिद के बड़े पुत्र मोहम्मद मेराज आलम से करीब 2 साल पूर्व हुआ था। मोहम्मद मेराज आलम पत्नी जीनत प्रवीण को लेकर दिल्ली में रहते हैं। मोहम्मद मेराज आलम अपनी पत्नी के साथ घर आए तो मो ० मुजम्मिल का पुत्र शहनवाज आलम अपने बहन से मुलाकात करने बहनोई मो ० मेराज आलम के घर गए तो मो ० मेराज आलम, रेयाज आलम , मो ० शहीद , गुलशन खातून,जरीना खातून, फैयाज आलम अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करते हुए मो ० शाहनवाज आलम के साथ मारपीट करने लगे ।
सूचना मिलते ही एक पक्ष के मो ० मुज्जमिल, रूखशना खातून, मो ० राकीब अन्य परिजन पहुंचे तो उक्त सभी लोग गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना में एक पक्ष के मो० राकिब, मो ० शाहनवाज आलम , रूखशाना खातून, मो मेराज आलम की पत्नी जीनत प्रवीन घायल हो गई। जबकि दूसरा पक्ष के गुलशन खातून, जरीना खातून घायल हो गई। जरीना खातून ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया मारपीट की जानकारी मिली है पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल अपर जांच के लिए भेजा गया। आवेदन मिलते ही जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.