Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

 रोगी कल्याण समिति गठन को लेकर बैठक आयोजित

- Sponsored -

मो0 मुजाहिद आलम

कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड ब्लॉक परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभा भवन में आयोजित बैठक में शनिवार को बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का नये सिरे से गठन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन संशोधित दिशा निर्देश 2024 के आलोक में शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति का गठन किया गया।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार के द्वारा विस्तार से समिति के दोनों घटक का उद्देश्य भी बताया गया। उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति सीएचसी की व्यवस्था की देखरेख एवं निगरानी करेंगे । मौके पर बताया गया कि शासी इकाई के अध्यक्ष बीडीओ एवं सचिव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा सदस्य के रूप में प्रमुख द्वारा नामित पंचायत समिति सदस्य , चिकित्सक, बीईओ, सीडीपीओ , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, एनजीओ से डब्लूएचओ एफएम, पीएचईडी के प्रतिनिधि का मनोनयन किया गया। रोगी कल्याण समिति का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी गई।

मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार , पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार साह, चिकित्सक डॉ नवीन प्रसाद भारती, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, बीपीएम मनोज कुमार, डब्लूएचओ एफएम आशुतोष कुमार व मोती कुमार झा, बीएचएम बृजेश कुमार, बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, लिपिक नवीन कुमार सहित कई एलएस मौजूद थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.