• Others
  • अच्छी रिपोर्टिंग के लिए पत्रकार हुए सम्मानित

    कोसी टाइम्स ब्यूरो रांची नेशनल नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह को अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। रजनी सिंह ने कहा कि NJA संगठन कई राज्यों में अपना पांव तेजी से फैला रहा है और पत्रकारों की हक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स ब्यूरो रांची

    नेशनल नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह को अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

    रजनी सिंह ने कहा कि NJA संगठन कई राज्यों में अपना पांव तेजी से फैला रहा है और पत्रकारों की हक की लड़ाई हर समय लड़ते रहता है ऐसे संगठन को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं । मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह द्वारा भी मेरे संस्थान को काफी सहयोग मिलते रहता है दिल्ली में मुझे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करानी थी वहां के लिए मैं अनभिज्ञ थी लेकिन अशोक जी काफी मेहनत कर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जितने बड़े न्यूज संस्थान है इन्होंने सभी लोगों को आमंत्रित कर दिया जहां कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। मुझे यह लगा कि सच में NJA एक मजबूत संगठन है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी हैं जिन्होंने संगठन को काफी मेहनत करके कई राज्यों में खड़ा कर रहे हैं । मुझे उम्मीद हैं कि इसी तरह संगठन का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।