आडिट के नाम पर एमडीएम प्रभारी ने हेडमास्टर से मांगें चार हजार रूपये
👉हेडमास्टर ने एमडीएम प्रभारी के खिलाफ थाने में दर्ज कराया शिकायत 👉एसडीएम को भी दिया शिकायत आवेदन 👉बीआरसी कार्यालय में खूब हुआ हंगामा, मौजूद शिक्षकों ने शांत कराया माहौल
कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज का बीआरसी कार्यालय शुक्रवार को हंगामे से घिरा रहा। एक शिक्षक और प्रखंड साधन सेवी माध्यम भौजन के बीच खूब बहस हुई। मामला आडिट के नाम पर राशि मांगने को लेकर गहराया। माहौल गर्म होता देख मौजूद शिक्षकों ने हस्तक्षेप की । उसके बाद मामला ठंडा पड़ा। यधपि प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रामपुर खोरा के प्रधानाध्यापक ललन कुमार दीनबंधु ने साधन सेवी माध्यम भौजन संजय कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
प्रधानाध्यापक ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम को भी शिकायत आवेदन दिया है। अधिकारिक तौर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में माध्यम भौजन प्रभारी संजय कुमार ने प्रधानाध्यापक के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा।
शिकायत पत्र में प्रधानाध्यापक ललन कुमार दीनबंधु ने बताया है कि 07 जून को उनके मोबाइल पर एमडीएम प्रभारी ने मैसेज के माध्यम से प्रपत्र (के) जमा करने को कहा। उसी संदर्भ में वह माह मई 2024 का प्रपत्र (क) जमा करने शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पहुंचे। जहां अचानक माध्यम भौजन प्रभारी उनसे आडिट के नाम पर चार हजार रूपये की मांग की। उनके द्वारा रूपये देने से मना करने पर भद्दी बातें कहने लगा। उसने लिखा है कि वह अनुसूचित जाति से आते हैं। इस वजह से चंद तरह की धमकी दी गई। उसने बताया है कि वह मूल रूप से फुलौत के रहने वाले हैं। उसका घर मधेपुरा में भी है। जहां बच्चे रहते हैं। वह अपने पत्नी के साथ उदाकिशुनगंज स्थित आवास पर रहते हैं। इस वजह से सभी जगहों पर देख लेने की धमकी दी गई है। माध्यम भौजन प्रभारी के धमकी से प्रधानाध्यापक काफी भयभीत हैं। उन्हें अनहोनी की आशंका सता रहा है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा की मांग करते हुए एमडीएम प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की गई है।