मधेपुरा/ जिले के टॉप रेस्टोरेंट cool moon restaurant में ईद को लेकर खासा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है।ऑफर का लाभ लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट प्रबंधक पुष्प राज झा ने बताया कि लोगों के खुशी को दोगुना करना हमारा फर्ज है। ईद खुशी का पर्व है इसी कड़ी में रेस्टोरेंट प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जो कम से कम पांच सौ रुपए तक का भी कुछ खाते है तो उन्हें पांच प्रतिशत का डिस्काउंट किया जायेगा।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर कोई एक हजार का कम से कम ऑर्डर करते है तो उन्हें दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट किया जायेगा। इसी तरह कोई दो हजार का कम से कम ऑर्डर कर खाते है तो उन्हें पंद्रह प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समाचार प्रेषण तक करीब 20 लोग इस ऑफर का लाभ ले चुके है। उन्होंने कहा सीट बुकिंग के लिए कोई भी हमारे मोबाइल 7360092900 पर कॉल करके अपना सीट सुरक्षित कर सकते है।सीट बुकिंग करवाना बिल्कुल निःशुल्क है।
उन्होंने बताया घर पर भी रेस्टोरेंट से खाना डिलिवरी किया जा रहा है। अपने घर पर मनपसंद डिश मंगवाने हेतु कोई भी 7360092900 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है। उन्होंने बताया घर पर खाना मंगवाने में किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं है ।