• Others
  • प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से मिले बिक्की मेहता

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को बीस सूत्री का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मधेपुरा युवा जदयू जिला कमिटी ने मुलाकात कर बधाई दी। मालूम हो कि युवा जदयू के मधेपुरा जिला अध्यक्ष नवीन मेहता, जिला प्रधान महासचिव विक्की मेहता ने प्रदेश अध्यक्ष से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की, बुके व अंग


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को बीस सूत्री का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मधेपुरा युवा जदयू जिला कमिटी ने मुलाकात कर बधाई दी।
    मालूम हो कि युवा जदयू के मधेपुरा जिला अध्यक्ष नवीन मेहता, जिला प्रधान महासचिव विक्की मेहता ने प्रदेश अध्यक्ष से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की, बुके व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही बीस सूत्री का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
    मधेपुरा युवा जदयू के प्रधान महासचिव विक्की मेहता ने बताया कि जदयू आला कमान के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को राज्य स्तरीय बीस सूत्री कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है यह हम लोगों के लिए बहुत ही खुशी का क्षण है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। निश्चित ही एक बड़ी फतेह एनडीए गठबंधन को बिहार में लोकसभा चुनाव में मिलेगी।
    बिक्की मेहता ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात के बाद संगठन के विस्तार व उसकी मजबूती को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together