अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। आचार संहिता लगते ही पुरैनी प्रखंड के बीडीओ अरूण कुमार सिंह,अंचलाधिकारी ताबीश हसन, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया। पुलिस व अंचलकर्मी घूम-घूमकर जगह-जगह लगे विभिन्न राजनैतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि उखाड़ दिए।
अभियान प्रखंड कार्यालय परिसर, बड़ी हाट, मंगल बाजार, बरवाड़ी मुहल्ला, डुमरैल चौक, अंबेडकर चौक आदि स्थानों पर चला। यहां बिजली के खम्बों, पेड़ों और दीवारों पर टांगे गए बैनर हटाए गए।
अंचलाधिकारी ताबिश हसन ने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक होर्डिंग हटाए जाने हैं। बता दें कि, मधेपुरा संसदीय क्षेत्र 13 में तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान की तिथि 7 मई को वोट डाले जाएंगे।