मधेपुरा/ राजद प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती के नेतृत्व में जिले के घैलाढ प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों महिलाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है. कोसी सिमांचल में इन दिनों विनीता भारती इन दिनों घूम घूम कर सदस्य को जोड़ रही है.
इस सम्बन्ध में कुमारी विनीता भारती ने बताया कि ज़ब से आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है तब से में लागातार अपने गृह जिला मधेपुरा सहित कोसी – सीमांचल के जिलों में जा – जा कर राजद को मजबूत करने के लिए प्रसरत हूँ. घर – घर जाकर मैंने ठाना है हर घर तक राजद व लालू यादव जी के विचारों को पहुंचना है और आने वाले 2024 व 2025 में राजद की सरकार बनानी है. आदरणीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर लागातार में अपने मधेपुरा में हर प्रखंड जा रही हूँ और समस्या व समाधान की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर रही हूँ साथ – ही साथ कैसे हर घर तक सरकारी सुविधा पहुँचे इसकी जानकारी लोगों तक दे रही हूँ.
उन्होंने कहा राजद के विचारधारा से लागातार लोग जुड़ रहे है और राजद के सदस्य बनने के लिए उत्सुकता के साथ आ रहे है इसी कड़ी में आज मैंने मधेपुरा जिला अंतर्गत घैलाढ़ प्रखंड के दर्जनों टोले – मोहल्ले जाकर महिलाओ कों जोड़ने का काम की . रतनपुरा ग्राम में सैकड़ो महिलाओ ने राजद की विचारधारा को अपनाया और आने वाले समय में देश में महगाई – बेरोजगारी – दंगा फैलाने वाले सरकार को देश की गद्दी से हटाने का प्रण लिया.
मौके पर रतन देवी, सुलेखा कुमारी, मुन्नी देवी, अनीता देवी, रूपा कुमारी, रिंकी कुमारी, खुश्बू कुमारी, ममता देवी, संगीता देवी, रूपा कुमारी, भावना देवी, सबनम कुमारी, पूनम देवी, जूही कुमारी, रंजना देवी, रेनू देवी, बिंदु देवी, वीणा देवी सहित अन्य महिला मौजूद थी .