• Others
  • थाना परिसर में मनाया गया ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’

    चौसा, मधेपुरा/आज चौसा थाना परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ मनाया गया।मौके पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा के बच्चों द्वारा थाना परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने नशीली पदार्थों से बचने के लिए लाजवाब पेंटिंग बनाई। बच्चों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि नशा, एक ऐसी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/आज चौसा थाना परिसर में ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ मनाया गया।मौके पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा के बच्चों द्वारा थाना परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने नशीली पदार्थों से बचने के लिए लाजवाब पेंटिंग बनाई।


    बच्चों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्‍बाकू एवं ड्रग्‍स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हि‍स्सा नशे का शिकार हो रहा है। आज फुटपाथ और रेल्‍वे प्‍लेटफार्म पर रहने वाले बच्‍चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं।लोग सोचते हैं कि वो बच्‍चें कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थो की ही जरुरत नहीं होती, बल्कि व्‍हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करना, कुछ इस प्रकार के नशे भी किए जाते हैं, जो बेहद खतरनाक होते हैं।
    प्रतियोगिता में आरोही राज,सन्नी कुमार, आर्यन कुमार, काशिफ नैयर, सौम्या,सृष्टि कुमारी ,आकांक्षा राज, सिंपी कुमारी, प्रभात रंजन, अनंत कुमार ,चिराग कुमार ,दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार ,मीनाक्षी कुमारी, तृषा कुमारी, शांति सुमन,नीतू कुमारी, साक्षी कुमारी, आरती कुमारी, विशाल कुमार ,सचिन कुमार, प्रीतम कुमार, मुस्कान कुमारी, शारबा अंशिका, पूजा कुमारी, तन्या कुमारी आदि बच्चों ने भाग लिया।

    मौके पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार, दरोगा विनय शंकर प्रसाद, विकास कुमार मिश्र, विकास कुमार मिश्रा,श्रीनारायण पाठक,सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार साह,दिलीप कुमार सिंह,संजीव कुमार, कामेश्वर पांडेय,मदन राम,कार्यपालिक सहायक आशीष कुमार, महिला पुलिस पूजा कुमारी,बेबी कुमारी,मुकेश कुमार,प्रवीण कुमार,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान,जमशेद आलम,धर्मेंद्र कुमार पासवान,मनोज कुमार पासवान,स्कूल के निदेशक आशीष कुमार,समाजसेवी मनोज शर्मा,बबलू कुमार,पिंकु कुमारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together